शुक्रवार को हुए आईपीएल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से मात दे दी. राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली के 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में 19.4 ओवर में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.