कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 19 Apr 2018 03:02 PM IST
जल्दी ही आप दिल्ली एनसीआर में किराये पर इलेक्ट्रिक कार चला पाएंगे। इसके लिए जूम कार और महिंद्रा ने समझौता किया है। इस समझौते के तहत महिंद्रा इलेक्ट्रिक दिल्ली में 100 इलेक्ट्रिक कारों उपलब्ध कराएगी जो कि e20Plus कार होगी।