{"_id":"6893ca2b55ec2eb52f014fee","slug":"kam-ki-baatein-your-phone-will-make-you-sick-keep-this-in-mind-amar-ujala-clean-smartphone-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kam Ki Baatein: आपका फोन आपको कर देगा बीमार, रखे इस बात का ध्यान | Amar Ujala | Clean Smartphone","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Kam Ki Baatein: आपका फोन आपको कर देगा बीमार, रखे इस बात का ध्यान | Amar Ujala | Clean Smartphone
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 07 Aug 2025 03:03 AM IST
हम दिन में कई बार अपने फोन को छूते हैं। कई लोग किचन में खाना बनाते समय, डाइनिंग टेबल पर या जिम में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या हम फोन को उतनी बार साफ करते हैं जितनी बार हम उसे गंदा करते हैं। जवाब है 'नहीं'। यही वजह है कि स्मार्टफोन पर सैकड़ों तरह के बैक्टीरिया और वायरस जमा हो जाते हैं। यहां हम आपको स्मार्टफोन को साफ रखने के कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके फोन पर से बैक्टेरिया दूर-दूर तक नहीं पनपेंगे।स्मार्टफोन सिर्फ गंदगी और फिंगरप्रिंट से ही नहीं, बल्कि खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस से भी संक्रमित हो सकता है। आप इसे खाने के दौरान भी छूते हैं, दूसरे लोगों को देते हैं और मुंह के पास भी लाते हैं। इसलिए सफाई न सिर्फ सौंदर्य के लिहाज से, बल्कि सेहत के नजरिए से भी जरूरी है।फोन पर किसी भी तरह का हार्श क्लीनर (जैसे ब्लीच, सिरका, हाइड्रोजन परॉक्साइड, 70% से ज्यादा अल्कोहल, विंडो क्लीनर या सैनिटाइज़र) का इस्तेमाल न करें। ये केमिकल्स फोन की स्क्रीन पर लगी ओलेयोफोबिक कोटिंग को हटा सकते हैं और टच सेंसिटिविटी को खराब कर सकते हैं। साथ ही, हाई-अल्कोहल वाले क्लीनिंग वाइप्स से बार-बार सफाई करने पर फोन के प्लास्टिक हिस्से सूखकर टूटने लगते हैं।
फोन को साफ करने के लिए 70% आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाले वाइप्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा और एंटी-स्टैटिक ब्रश (जैसे नायलॉन या घोड़े के बाल वाले ब्रश) से स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट और कोनों की सफाई करें। सफाई से पहले फोन को अनप्लग करें, कवर निकालें और पोर्ट्स में किसी भी तरह का तरल न जाने दें।किसी भी क्लीनिंग लिक्विड को फोन पर सीधे स्प्रे न करें। फोन को किसी भी क्लीनिंग सॉल्यूशन में न डुबोएं, चाहे वह वाटरप्रूफ ही क्यों न हो। टिशू पेपर या हार्श कपड़े से सफाई करने से स्क्रैच आ सकते हैं। जरूरत से ज्यादा रगड़ने से फोन की कोटिंग धीरे-धीरे खराब हो सकती है।अगर आप सामान्य परिस्थितियों में फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करना काफी है। लेकिन अगर आप फोन को अस्पताल, जिम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट या बाथरूम जैसी जगहों पर ले जाते हैं, तो इसे और भी नियमित रूप से साफ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।