ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा इसमें हो क्या रह है इस वीडियो में एक सिख सरदार अपनी पगड़ी खोलकर पानी के तेज बहाव के साथ बह रहे एक शख्स की जान बचा रहा है। दरअसल ये वीडियो कनाडा के वैंकूवर का है। घटना कुछ ऐसी है कि 4-5 सरदार दोस्त गोल्डन एर्स पार्क में घूमने गये थे और वहां उन्होने किसी के चीखने की आवाज सुनी जब वो नदी किनारे पहुंचे तो एक आदमी फॉल में गिर गया था और कुछ लोग वहां जमा होकर उसे देख रहे थे तभी ये सारे दोस्त एक साथ हुए और अपनी अपनी पगड़ी खोलकर इस पानी में फंसे व्यक्ति को निकालने का प्रयास करने लगे।
इन दोस्तों की सूझबूझ ने आखिरकार उस फंसे शख्स को बचा लिया। हालांकि रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंची पर तब तक अपनी पगड़ी की मदद से इन सरदार युवकों उस व्यक्ति की जान बचा ली। किसी से ये वीडियो बना लिया था और तब से ये वीडियो इटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इसे फार्रवड कर इन युवकों की सराहना कर रहे हैं।
Next Article
Followed