सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   15 killed, including three terrorists during a search operation in Sri Lanka

श्रीलंका: तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकियों ने खुद को उड़ाया, छह बच्चों समेत 15 की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: तिवारी अभिषेक Updated Sat, 27 Apr 2019 06:19 PM IST
विज्ञापन
15 killed, including three terrorists during a search operation in Sri Lanka
फाइल फोटो
विज्ञापन
श्रीलंका की पुलिस और सेना ने एक सप्ताह पहले हुए आतंकी हमलों में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज की दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों ने राजधानी कोलंबो से 360 किमी दूर कलमुनई शहर में एक घर पर छापेमारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी दौरान तीन संदिग्ध लोगों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 15 की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे और महिलाएं शामिल भी हैं। 
Trending Videos


ईस्टर पर कोलंबो समेत तीन शहरों में चर्चों और होटलों को निशाना बनाकर किए आत्मघाती हमलों के बाद से आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता रूआन गुनासेकरा ने बताया कि कम से कम चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारे गए और तीन अन्य घायल अस्पताल में हैं। साथ ही अधिकारियों ने दक्षिण कोलंबो के उपनगर वेल्लावट्टा में एक रेलवे स्टेशन के पास एक किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुक्रवार रात सुरक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा न हो जाए। अब तक 76 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि ईस्टर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 500 से ज्यादा जख्मी हुए थे। इस बीच, अमेरिका ने आगाह किया है कि आतंकवादी श्रीलंका में और हमले की साजिश रच रहे हैं।

भारी संख्या में गोला बारूद बरामद

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों को पास के एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक, बम बनाने के सामान, जिलेटिन की छड़े, डेटोनेटर और हजारों बाल बियरिंग बरामद हुए हैं। आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल होने वाली जैकेट, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे और बैनर भी मिले हैं।

सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई

पुलिस ने बताया कि कलमुनई, चावलकडे और समंथुरई के मुस्लिम बहुल इलाकों में लागू कर्फ्यू अगली सूचना तक जारी रहेगा। वहीं, शनिवार सुबह चार बजे अन्य इलाकों के लिए कर्फ्यू हटा दिया गया। होटलों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

पुलिस प्रमुख का पद छोड़ने से इनकार

श्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयसुंदरा ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के पद छोड़ने के आग्रह को ठुकरा दिया है। राजधानी कोलंबो समेत तीन शहरों में हुए आतंकी हमलों के बाद राष्ट्रपति ने देश के रक्षा सचिव हेमेसिरी फर्नांडो और पुलिस प्रमुख जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा था। रक्षा सचिव ने दो दिन इस्तीफा दे दिया था, लेकिन जयसुंदरा ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed