सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Active shooter alert at Thomas Cooper Library on University of South Carolina Columbia campus

US: दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर में घुसा शूटर, अलर्ट; आसपास भारी पुलिस बल तैनात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 25 Aug 2025 05:18 AM IST
सार

दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर के थॉमस कूपर लाइब्रेरी में एक शूटर के घुसने से अफरा-तफरी मच गई। विश्वविद्यालय ने अलर्ट जारी कर छात्रों और स्टाफ को सूचना दी। साथ ही सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। वहीं, पुलिस ने परिसर को आसपास से घेर लिया है और तलाश कर रही है। 

 

विज्ञापन
Active shooter alert at Thomas Cooper Library on University of South Carolina Columbia campus
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर के थॉमस कूपर लाइब्रेरी में एक शूटर घुसने की खबर है। रविवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को विश्वविद्यालय ने एक अलर्ट जारी कर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि शूटर का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन तलाश जारी है। 

Trending Videos


विश्वविद्यालय ने स्थानीय समयानुसार शाम 6:40 बजे सार्वजनिक सूचना प्रणाली के जरिये परिसर में बंदूकधारी के घुसने का संदेश छात्रों और स्टाफ तक पहुंचाया। साथ ही इलाके को खाली करने, आश्रय लेने और जरूरत पड़ने पर खुद को सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Tariffs: पुतिन पर दबाव के लिए भारत पर टैरिफ वार; वेंस बोले- रूस को जंग रोकने के लिए मजबूर करने का आक्रामक दबाव

छह फीट लंबा बताया जा रहा शूटर 
अलर्ट में एक संदिग्ध बंदूकधारी के बारे में बताया गया है कि वह लगभग 6 फीट लंबा, गोरा आदमी है और काली पैंट पहने हुए है। अभी भी वह इलाके में मौजूद है। इसमें कहा गया है कि 'अगर आपका सामना किसी संदिग्ध से हो, तो अपना बचाव करें। जन सुरक्षा अधिकारियों के आदेशों का पालन करें।' 

फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश
अलर्ट में गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है। इसके बाद एक और अलर्ट जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इस समय किसी सक्रिय शूटर का कोई सबूत नहीं है। पुलिस इमारतों की तलाशी ले रही है। फिलहाल तब तक सुरक्षित स्थान पर रहें, जब तक कि सब कुछ साफ न हो जाए। 

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संकट: अमेरिकी मदद बंद, हजारों मरीजों की जान खतरे में; क्लीनिक बंद होने से हाहाकार

कोलंबिया परिसर में पढ़ते हैं 38000 छात्र
दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय का कोलंबिया परिसर कोलंबिया शहर में कोंगारी नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है। इस परिसर में लगभग 38,000 छात्र पढ़ते हैं। वहीं, शहर में लगभग 1,45,000 लोग रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed