सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   After His Gesture Compared To Nazi Salute, Elon Musk Calls To 'Defund' Wikipedia

Elon Musk Row: नाजी सैल्यूट विवाद को लेकर एलन मस्क का बड़ा कदम, विकिपीडिया को पैसे नहीं देने का किया आह्वान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 23 Jan 2025 12:51 PM IST
सार

स्पेसएक्स, एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान अपने हाव-भाव की तुलना नाजी सलामी से करने के बाद विकिपीडिया का 'वित्त पोषण बंद करने' का आह्वान किया है।

विज्ञापन
After His Gesture Compared To Nazi Salute, Elon Musk Calls To 'Defund' Wikipedia
एलन मस्क - फोटो : एक्स/पीयर्स मोर्गन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी दिग्गज व्यवसायी एलन मस्क ने अपने विवादित सैल्यूट के बाद बड़ा कदम उठाते हुए विकिपीडिया काे पैसे न देने का आह्वान किया है। बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एलन मस्क ने जोश में अपने हाथ को सीने से ऊपर की तरफ दो बार लहराया था। जिसकी तुलना नाजी सलामी से की जा रही है। यह इशारा पहले से ही विवादित था, लेकिन अब इसके साथ और विवाद जुड़ गए हैं। एलन मस्क विकिपीडिया को ट्रोल कर रहे हैं और उसे फंडिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि विकिपीडिया पर एलन मस्क के इस विवादित सलामी को लेकर एक अलग से सेक्शन बना गया है। वहीं बुधवार तक, विकिपीडिया पर एलन मस्क के बायोग्राफिकल पेज और 'नाजी सैल्यूट' पेज, दोनों में इस घटना का जिक्र किया गया था।


एक्स और विकिपीडिया के बीच विवाद
यह विवाद इंटरनेट की दो बड़ी कंपनियों - एलन मस्क की सोशल मीडिया साइट एक्स और विकिपीडिया - के बीच का है। यह दोनों प्लेटफॉर्म के मूल सिद्धांतों में बड़ा अंतर भी दिखाता है। एलन मस्क, एक्स के मालिक के रूप में, कंटेंट मॉडरेशन के नियमों को ढीला कर चुके हैं। इससे उनके प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी (डिसइंफॉर्मेशन) बढ़ गई है। इसके साथ ही वह खुद को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी सहयोगी भी दिखा रहे हैं। दूसरी ओर, विकिपीडिया, जिसे अमेरिकी उद्यमी जिमी वेल्स ने शुरू किया, तथ्यात्मक निष्पक्षता को बनाए रखने का प्रयास करता है। मस्क का विकिपीडिया के प्रति गुस्सा उनके हाथ के इशारे पर केंद्रित हो सकता है, लेकिन विकिपीडिया की निष्पक्षता और मस्क की आलोचना इसे स्वाभाविक रूप से मस्क की नीतियों का विरोधी बनाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विकिपीडिया को 'डिफंड' करने की मांग
मंगलवार को एलन मस्क ने विकिपीडिया पर मौजूद एक कथित टेक्स्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें उनके इशारे को नाजी सैल्यूट से तुलना करते हुए लिखा गया था। साथ ही उन्होंने विकिपीडिया और मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि ये दोनों गलत जानकारी फैलाते हैं। एलन मस्क ने लिखा, 'क्योंकि विकिपीडिया 'प्रोपेगेंडा' को मान्य स्रोत मानता है, यह स्वाभाविक रूप से प्रोपेगेंडा का हिस्सा बन जाता है।' उन्होंने अपने समर्थकों से विकिपीडिया की फंडिंग बंद करने की भी अपील की। जिमी वेल्स ने एलन मस्क को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि एलन इस बात से नाखुश हैं कि विकिपीडिया बिकाऊ नहीं है।' वेल्स ने यह भी पूछा कि क्या मस्क को इस विवरण में कोई तथ्यात्मक गलती दिखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed