सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Air India flight makes emergency landing in Birmingham, was departing from Amritsar; RAT error

Air India: अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक खुली विमान की RAT प्रणाली

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 05 Oct 2025 11:45 AM IST
सार

Air India Flight Emergency Landing: पंजाब के अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई117 की इमरजेंसी लैंडिंग बर्मिंघम हवाई अड्डे पर कराई गई है। जानकारी के मुताबिक उड़ान के दौरान विमान की रैम एअर टर्बाइन अचानक से खुल गई। जिसके बाद विमान को उतारा गया और जांच के लिए ग्राउंड किया गया।

विज्ञापन
Air India flight makes emergency landing in Birmingham, was departing from Amritsar; RAT error
एअर इंडिया - फोटो : एअर इंडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 117, जो 4 अक्तूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी, में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि ये बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान थी, इसे एहतियात बरतते हुए बर्मिंघम एयरपोर्ट पर उतारा गया है। इस लैंडिंग के दौरान विमान के रैम एयर टर्बाइन अचानक से सक्रिय हो गई। जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को जांच के लिए भेज दिया गया है। यह घटना विमान की फाइनल लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान हुई।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - British Rule Vs Immigration: भारत में ब्रिटिश राज पर मस्क का जवाब वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्सा; पढ़ें विवाद
विज्ञापन
विज्ञापन


एअर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट एआई-117 में ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले RAT प्रणाली के सक्रिय होने जानकारी मिली। जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और कोई तकनीकी खराबी दर्ज नहीं हुई। कंपनी ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया  के तहत विमान को ग्राउंड किया गया है ताकि उसकी विस्तृत जांच हो सके। विमान की वापसी उड़ान AI114 (बर्मिंघम से दिल्ली) को रद्द कर दिया गया है।

क्या है आरएटी?
रैम एयर टर्बाइन यानी आरएटी एक सुरक्षा उपकरण है, जो तब सक्रिय होता है जब विमान की मुख्य बिजली और हाइड्रोलिक सिस्टम में किसी तरह की समस्या आ सकती है। इलेक्ट्रिकल फेलियर, हाइड्रॉलिक सिस्टम फेलियर और दोनों इंजन फेल होने पर ये प्लेन के निचले हिस्से से बाहर निकल आता है। जबकि ऐसी स्थिति में ये रेडियो समेत फ्लाइट के जरूरी कंट्रोल्स को चालू रखने का काम करता है। हालांकि इससे विमान ऊपर नहीं जा सकता है, इसे एक छोटे प्रोपेलर की तरह माना जाता है। हालांकि, इस घटना के दौरान सभी बिजली और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य पाए गए, और विमान की बर्मिंघम हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई।

आरएटी खुलने की जांच करेंगे डीजीसीए के अधिकारी
वहीं इस मामले में डीजीसीए ने कहा है कि 4.10.2025 को एयर इंडिया के B787-8 विमान की उड़ान संख्या AI-117 (अमृतसर-बर्मिंघम) के 400 फीट की ऊंचाई पर लैंडिंग के दौरान आरएटी अनलॉक संदेश आया और आरएटी खुल गया था। हालांकि पायलट ने इस दौरान किसी भी संबंधित असामान्यता की सूचना नहीं दी और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। बोइंग की तरफ से बिना कमांड वाले RAT की तैनाती के लिए अनुशंसित रखरखाव कार्यवाहियां पूरी कर ली गई हैं और कोई विसंगति नहीं पाई गई है। विमान को सेवा के लिए फिर से भेजा जा रहा है। बोइंग ने ऐसे पिछले मामलों का संक्षिप्त विवरण देते हुए एक फ्लीट टीम डाइजेस्ट जारी किया है। इस मामले की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) के एक अधिकारी को यह जांच सौंपी गई है।

घटना पर एअर इंडिया का बयान
वहीं इस घटना को लेकर एअर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू में किसी को कोई चोट नहीं आई है। तकनीकी जांच के लिए विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इसकी वजह से, उसी दिन बर्मिंघम से दिल्ली के लिए निर्धारित एआई114 फ्लाइट रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - Gaza Crisis: ट्रंप ने गाजा में खींचा शांति प्रस्ताव का नया खाका; कहा- इस्राइल तैयार, हमास की सहमति का इंतजार

यात्रियों के लिए एयरलाइन ने की वैकल्पिक व्यवस्था
एयरलाइन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें अन्य उड़ानों से यात्रा कराई जा सके। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और सुविधा एअरलाइन की प्राथमिकता है।

लगातार बढ़ रहा भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र
2025 में भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अगस्त महीने में यात्री संख्या में जुलाई की तुलना में थोड़ी गिरावट देखी गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, जनवरी-अगस्त 2025 में घरेलू एयरलाइनों ने कुल 1107.26 लाख यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले में इसी अवधि में 1054.66 लाख यात्रियों से 4.99% अधिक है। अगस्त में इंडिगो ने 83.14 लाख यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाया, जिससे इसका मार्केट शेयर 64.2% रहा, जो जुलाई में 65.2% था। हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट आई, लेकिन इंडिगो ने इस साल हर महीने 63% से अधिक मार्केट शेयर बनाए रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed