{"_id":"6955e7c1732b19e4ce07707c","slug":"air-india-pilot-detained-at-vancouver-airport-in-canada-on-christmas-evening-delhi-bound-flight-liquor-test-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा में उड़ान भरने से पहले एअर इंडिया के पायलट ने पी शराब, हिरासत में लिया गया; दिल्ली आनी थी फ्लाइट","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कनाडा में उड़ान भरने से पहले एअर इंडिया के पायलट ने पी शराब, हिरासत में लिया गया; दिल्ली आनी थी फ्लाइट
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वैंकूवर
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, '23 दिसंबर, 2025 को वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली उड़ान में अंतिम समय में देरी हुई क्योंकि कॉकपिट क्रू के एक सदस्य को उड़ान से पहले विमान से उतार दिया गया था। कनाडाई अधिकारियों ने पायलट की ड्यूटी के लिए उपयुक्तता पर चिंता जताई, जिसके बाद क्रू सदस्य को आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया।'
एअर इंडिया की दिल्ली आने वाली फ्लाइट का पायलट हिरासत में लिया गया।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया। 23 दिसंबर, 2025 को वैंकूवर-दिल्ली (वियना होते हुए) उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक पायलट को जश्न मनाना भारी पड़ गया। पायलट को मुंह से शराब की गंध आने के बाद हिरासत में लिया गया।
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैंकूवर के एक ड्यूटी फ्री स्टोर की कर्मचारी ने पायलट को त्योहार के मौके पर दी जा रही शराब पीते हुए देखा। दावा किया गया है कि शराब की बोतल खरीदते समय पायलट के मुंह से शराब की गंध आई थी। कर्मचारी ने पायलट की सूचना कनाडाई अधिकारियों को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वियना में फ्लाइट में सवार हुई नई पायलट की टीम
कनाडाई अधिकारियों ने पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, जिसमें वे फेल हो गए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। एअर इंडिया ने तुरंत एक वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था की। चार पायलटों या दो टीमों वाली ये उड़ान दो घंटे की देरी से रवाना हुई। विमान के वियना में उतरने के बाद यहां से चालक दल की एक अन्य टीम ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
ये भी पढ़ें: Air India: ड्रीमलाइनर में बार-बार तकनीकी खराबी, विमान संचालन पर डीजीसीए सख्त; एअर इंडिया से मांगा जवाब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस मामले में एअर इंडिया ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया, 'पायलट को कुछ दिनों बाद दिल्ली लाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी गई है, जो इसकी जांच कर रहा है।'
क्या है पूरा मामला?
कुछ सूत्रों का कहना है कि पायलट ने हवाई अड्डे पर अनजाने में शराब पी ली थी और ड्यूटी फ्री शॉप के एक कर्मचारी ने उसे ऐसा करते हुए देखा था। वहीं अन्य का कहना है कि बोतल खरीदते समय उससे शराब की गंध आ रही थी।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि असल में क्या हुआ था। कर्मचारी ने मामले की सूचना कनाडाई अधिकारियों को दी, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करके पता लगाया कि संबंधित पायलट को उड़ान भरनी थी। वे उसे एअर इंडिया के विमान में ट्रैक करने में कामयाब रहे।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन