{"_id":"5fb868c095a97b073229a734","slug":"al-qaeda-leader-al-zawahiri-dies-of-asthma-could-not-get-treatment-at-last-time","type":"story","status":"publish","title_hn":"अल-कायदा सरगना अल-जवाहिरी की अस्थमा से मौत, अंतिम वक्त में नहीं मिल सका इलाज ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अल-कायदा सरगना अल-जवाहिरी की अस्थमा से मौत, अंतिम वक्त में नहीं मिल सका इलाज
एजेंसी, काबुल
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 21 Nov 2020 06:39 AM IST
विज्ञापन
अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी
विज्ञापन
खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख अल-जवाहिरी कि अफगानिस्तान में मौत हो गई। पाकिस्तान व अफगानिस्तान में सूत्रों के हवाले से अरब न्यूज ने जवाहिरी की मौत का दावा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जवाहिरी की मौत अस्थमा से हुई है और उसे आखिरी वक्त में इलाज नहीं मिल सका। जवाहिरी से पहले इस खूंखार आतंकी संगठन की जिम्मेदारी ओसामा बिन लादेन के कंधों पर थी।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर भी कुछ समय से मौत की जानकारी साझा की जा रही थी। जवाहिरी आखरी बार इस वर्ष 9/11 की बरसी पर एक वीडियो संदेश देता दिखाई दिया था। पत्रकार में न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर (सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक) हसन ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। हसन ने दावा किया है कि जवाहिरी की मौत करीब एक महीने पहले ही हो चुकी है। वहीं अमेरिकी निगरानी संस्था साइट के अलकायदा अपने नेताओं के मौत की खबर कभी सार्वजनिक नहीं करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दावा: अंतिम संस्कार में भी थे बहुत कम लोग
अलकायदा के एक पूर्व अनुवादक के अनुसार, जवाहिरी की मौत अफगानिस्तान के गजनी में हुई। अफगानिस्तान की सीमा वाले इलाके के पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है। अरब न्यूज के अनुसार, अंतिम संस्कार के वक्त बेहद कम लोग मौजूद थे।