सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   vladimir Putin calls talks with US on ending the Ukraine war useful but also difficult work

Putin: 'यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए बातचीत मुश्किल काम', अमेरिकी प्रतिनिधियों की बैठक के बाद पुतिन का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 04 Dec 2025 03:13 PM IST
सार

अमेरिका की मध्यस्थता में रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने की कोशिशें चल रही हैं। इसी के तहत अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल रूस दौरे पर था, जहां उनकी रूसी अधिकारियों से पांच घंटे लंबी बैठक चली, लेकिन दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन पाई। अब इसे लेकर पुतिन ने बयान दिया है कि सहमति बनाना एक मुश्किल काम है।

विज्ञापन
vladimir Putin calls talks with US on ending the Ukraine war useful but also difficult work
व्लादिमीर पुतिन। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बयान में कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से हुई बातचीत जरूरी और काम की थी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ये एक मुश्किल काम भी है। पुतिन ने बताया कि कई प्रस्तावों पर क्रेमलिन सहमत नहीं है। पुतिन का यह बयान मॉस्को में अमेरिकी प्रतिनिधियों जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ के साथ रूसी अधिकारियों की पांच घंटे लंबी बैठक के बाद सामने आया है। 
Trending Videos


शांति प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर रूस की असहमति
बैठक में रूस की ओर से राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव और विशेष दूत किरिल दिमित्रिव शामिल हुए। बैठक के बाद यूरी उशाकोव ने कहा कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के कुछ प्रस्तावों पर रूस सहमत है, लेकिन कुछ प्रस्ताव उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि अमरीका ने 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पेश किया है, जिसे यूक्रेन और यूरोपीय देशों के विरोध के बाद संशोधित किया गया है। इस शांति प्रस्ताव के कुछ प्रावधानों पर रूसी राष्ट्रपति सहमत हैं, लेकिन कुछ पर उन्हें आपत्ति है। उसी तरह यूक्रेन ने भी कुछ मुद्दों पर सहमति तो कुछ को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूसी राष्ट्रपति ने रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक के बाद कहा, 'यह एक जरूरी और काम की बातचीत थी। यह मुश्किल काम है।' अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की पहल पर रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति की कोशिशों में तेजी आई है। हालांकि रूस और यूक्रेन को 'रेड लाइन्स' प्रस्तावों को सुलझाना अभी भी टेढ़ी खीर बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें- Vladimir Putin: 700 कारें, 58 विमान व हेलीकॉप्टर, ब्लैक सी में हवेली..., कितने दौलतमंद हैं रूसी राष्ट्रपति?

यूरोप को पुतिन की धमकी
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ रूसी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात से पहले यूरोप को धमकी देते हुए कहा कि हम यूरोप के साथ जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर यूरोप जंग चाहता है तो हम तैयार हैं। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम यूरोप के साथ जंग नहीं करने जा रहे हैं, मैंने पहले ही कहा है। लेकिन अगर यूरोप अचानक हमारे साथ जंग छेड़ना चाहता है, तो हम तुरंत तैयार हैं।' उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर यूरोप रूस के साथ जंग शुरू करता है, तो 'ऐसी स्थिति बन सकती है जिसमें बातचीत करने के लिए कोई नहीं होगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed