सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

Updates: 6.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया चीन का शिनजियांग; खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने की तैयारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Thu, 04 Dec 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शिनजियांग में 6.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। भूकंप 10 किमी की कम गहराई पर आया, जिससे आफ्टरशॉक का खतरा बना रहता है। इससे पहले 2 दिसंबर को, 3.9 मैग्नीट्यूड का एक और भूकंप इस इलाके में 10 किमी की गहराई पर आया था।
Trending Videos


कम गहरे भूकंपों की तुलना में कम गहरे भूकंप आम तौर पर ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कम गहरे भूकंपों से आने वाली सीस्मिक तरंगों को सतह तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे जमीन ज्यादा हिलती है और स्ट्रक्चर को ज्यादा नुकसान हो सकता है और ज्यादा मौतें हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन की ज्योग्राफिकल स्थिति इसे बार-बार होने वाली सीस्मिक एक्टिविटी के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील बनाती है। यह दो सबसे बड़े सीस्मिक बेल्ट, सर्कम-पैसिफिक सीस्मिक बेल्ट और सर्कम-इंडियन सीस्मिक बेल्ट के बीच में है। पैसिफिक प्लेट, इंडियन प्लेट और फिलीपीन प्लेट से दबे होने के कारण, इस इलाके में सीस्मिक फ्रैक्चर जोन अच्छी तरह से विकसित हैं। 20वीं सदी की शुरुआत से, चीन में छह या उससे ज्यादा मैग्नीट्यूड के 800 से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं। गुइझोउ, झेजियांग और हांगकांग को छोड़कर, लगभग सभी प्रांतों, नगर पालिकाओं और ऑटोनॉमस इलाकों में भूकंप आए हैं।

चीन के साइंस म्यूजियम के अनुसार, 1900 से चीन में भूकंपों में 5,50,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जो दुनिया भर में भूकंप से होने वाली कुल मौतों का 53 फीसदी है। 1949 से, चीन के प्रांतों, नगर पालिकाओं और ऑटोनॉमस इलाकों में 100 से ज्यादा विनाशकारी भूकंप आए हैं, जिनमें से 14 पूर्वी चीन में हैं। इन भूकंपों की वजह से 2,70,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जो चीन में प्राकृतिक आपदाओं से हुई कुल मौतों का 54 फीसदी है। भूकंप से प्रभावित जिले 300,000 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैले हुए हैं, जहां सात मिलियन से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भूकंप और दूसरी प्राकृतिक आपदाएं शांति के समय में भी चीन के लिए बड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं।
 
अमेरिकी वायुसेना का लड़ाकू विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिकी वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दक्षिण कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट समय रहते बाहर निकल गया। सेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विमान ने जानकारी दी कि पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।  यह F-16सी फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। नेवादा स्थित नेलिस वायु सेना स्टेशन की ओर से जारी बयान के मुताबिक,  यह उड़ान कैलिफोर्निया के हवाई क्षेत्र में चल रही थी। दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें ट्रोना नाम की जगह के पास एक विमान की आपात स्थिति की खबर मिली थी। ट्रोना मोजावे रेगिस्तान में एक छोटा सा इलाका है। यह जगह लॉस एंजिलिस से करीब 180 मील यानी लगभग 290 किलोमीटर उत्तर में है। साल 2022 में भी ट्रोना के पास नौसेना का एक और लड़ाकू विमान गिर गया था। उस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। विमान दुर्घटना की जांच की जा रही है। वायु सेना ने कहा है कि आगे की जानकारी उनकी 57वीं विंग के सार्वजनिक मामलों के कार्यालय की ओर से दी जाएगी।

चिली: कक्षा के दौरान स्मार्टफोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाला नवीनतम देश बना

चिली ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन और अन्य स्मार्ट उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया है। नया कानून अगले साल से लागू होगा, जिससे चिली युवा छात्रों के बीच स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला नवीनतम देश बन जाएगा ताकि इसके हानिकारक प्रभावों को कम किया जा सके और कक्षा में ध्यान भटकने से बचा जा सके। स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर विभिन्न स्तरों के प्रतिबंध लगाने वाले अन्य देशों में फ्रांस, ब्राजील, हंगरी, नीदरलैंड और चीन शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री निकोलस कैटाल्डो ने निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "हम बच्चों और किशोरों के लिए एक सांस्कृतिक परिवर्तन को आगे बढ़ा रहे हैं, जिन्हें आज पहले से कहीं अधिक एक-दूसरे के चेहरे देखने, अवकाश के दौरान सामाजिक मेलजोल बढ़ाने और सीखने को और अधिक बढ़ावा देने के लिए एकाग्रता हासिल करने की आवश्यकता है।"

रूस के जेल में बंद एक अमेरिकी नागरिक ने की गार्डों की पिटाई, सजा बढ़ाई

रूस में पुलिस अधिकारी की पिटाई के दोषी पाए गए एक अमेरिकी की सजा बुधवार को बढ़ा दी गई, जब उसे जेल प्रहरियों पर हमला करने का दोषी पाया गया। रॉबर्ट गिलमैन, जिन्हें रूसी मीडिया में पूर्व अमेरिकी मरीन के रूप में पहचाना गया था, को शुरू में 2022 में 3-1/2 साल की सजा सुनाई गई थी, जब उन्हें एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने का दोषी ठहराया गया था, जिसे ट्रेन से उतारकर गड़बड़ी पैदा करने के लिए दोषी ठहराया गया था।

बाद में उन्हें एक सेल जांच के दौरान जेल निरीक्षक पर हमला करने, एक अन्वेषक की पिटाई करने और एक गार्ड पर हमला करने का दोषी ठहराया गया, और अक्टूबर 2024 में उन्हें आठ साल और एक महीने की सजा सुनाई गई। बुधवार को, दक्षिण-पश्चिमी रूस के वोरोनिश क्षेत्र की एक अदालत ने, जहां गिलमैन अपनी सजा काट रहा है, उसकी सजा को 10 वर्ष तक बढ़ा दिया, क्योंकि उसे दो जेल प्रहरियों की पिटाई का दोषी पाया गया था।

ईयू की सब्सिडी में देरी को लेकर बढ़ते विवाद में ग्रीक किसानों ने सीमा पार करने के रास्ते बंद किए

उत्तरी ग्रीस के किसानों ने भ्रष्टाचार घोटाले की जांच से जुड़े यूरोपीय संघ समर्थित सब्सिडी भुगतान में देरी के विरोध में बुधवार को सीमा चौकियों पर यातायात बाधित कर दिया। ट्रैक्टरों के काफिलों ने उत्तरी मैसेडोनिया, बुल्गारिया और तुर्की के मार्गों को अवरुद्ध कर दिया, जिससे चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा। सप्ताहांत में सैकड़ों किसान सड़कों पर उतर आए और कई इलाकों में ट्रैक्टरों से सड़कें जाम कर दीं।

ग्रीस में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन आम बात है, लेकिन नवीनतम अशांति यूरोपीय संघ के धन के लिए व्यापक धोखाधड़ी के दावों के खुलासे के बाद सब्सिडी भुगतान में देरी को लेकर भड़की। इस घोटाले के कारण जून में पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को इस्तीफा देना पड़ा औप कृषि सब्सिडी से संबंधित कार्य करने वाली राज्य एजेंसी को चरणबद्ध तरीके से बंद करना पड़ा। यूरोपीय लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा की गई एक जांच के जवाब में हाल के हफ़्तों में ग्रीस भर में दर्जनों लोगों को कथित तौर पर झूठे दावे दायर करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। 

नेपाल और भारत पाइपलाइन के माध्यम से विमानन ईंधन की आपूर्ति पर चर्चा करेंगे

नेपाल सीमा पार पेट्रोलियम पाइपलाइन के माध्यम से नेपाल को विमानन ईंधन की आपूर्ति करने के लिए भारत के साथ चर्चा कर रहा है।   वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी अगले सप्ताह नई दिल्ली में बैठक करने वाले हैं।

नेपाल सरकार ने तेल और गैस सहयोग पर नेपाल-भारत संयुक्त कार्य समूह की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव शिवराम पोखरेल के नेतृत्व में एक नेपाली प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी को मंजूरी दे दी है, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल ने मंगलवार को कहा। यह बैठक सोमवार को नई दिल्ली, में होने वाली है।

सरकारी स्वामित्व वाली नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन (एनओसी) वर्तमान में पाइपलाइन के माध्यम से भारतीय तेल निगम से पेट्रोल और डीजल का आयात करती है। एनओसी 2017 से मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के माध्यम से डीजल का परिवहन कर रही है, और इसने मार्च 2025 से पेट्रोल को भी इसमें शामिल करने के लिए इसका उपयोग बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन को बेचने के लिए बोली लगाएगा


पाकिस्तान पिछले साल सरकारी एयरलाइन को बेचने के असफल प्रयास के बाद इसे बेचने के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है, राज्य मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान सरकार घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को बेचने की कोशिश कर रही है, जैसा कि 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के तहत परिकल्पित है।

बढ़ते घाटे से तंग आकर सरकार ने पिछले वर्ष इसे बेचने का दृढ़ प्रयास किया, लेकिन उसे कोई आकर्षक प्रस्ताव नहीं मिला और उसने योजना रद्द कर दी। सरकारी प्रसारक पीटीवी न्यूज द्वारा एक्स पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय एयरलाइन के निजीकरण प्रक्रिया में भाग लेने वाली सभी कॉर्पोरेट संस्थाओं और कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया, "पीआईए की बोली 23 दिसंबर को होगी, जिसका सभी मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।"
 

अफगानिस्तान: 13 लोगों के हत्यारे को मारी गई गोली
अफगानिस्तान के खोस्त शहर में तालिबान प्राधिकारियों ने एक ही परिवार के 13 लोगों की हत्या में सजा पा चुके एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दिलवाई। पीड़ित परिवार के ही एक व्यक्ति ने सबके सामने दोषी को गोली मारकर मौत के घाट सुला दिया। तालिबान के शासन में सार्वजनिक तौर पर दी गई मौत की सजा का यह 11वां मामला है।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद मंगलवार को दोषी व्यक्ति को मृत्युदंड दिया गया। खोस्त के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, जिनमें पीड़ित के परिजन भी शामिल थे। एक अपील कोर्ट और खुद टॉप कोर्ट की तरफ से मौत की सजा सुनाए जाने और सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा की मंजूरी के बाद मृत्युदंड का निर्देश दिया गया। दोषी को पीड़ितों के एक रिश्तेदार ने गोली मारीष गोरबाज ने कहा कि उस आदमी को एक और आदमी के साथ खोस्त प्रांत में एक परिवार के घर में घुसकर पूरे परिवार को गोली मारकर मारने का दोषी पाया गया था। 

लेबनान से वार्ता के लिए नेतन्याहू ने नियुक्त किया दूत

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लेबनानी राजनयिक व आर्थिक अधिकारियों के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए एक दूत नियुक्त किया है। नेतन्याहू के कार्यालय ने इस नियुक्ति को दोनों देशों के बीच संबंधों व आर्थिक सहयोग की नींव रखने का पहला प्रयास बताया। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि बातचीत कब और कहां होगी। 

रहस्यमयी ढंग से लापता एमएच-370 की खोज फिर से शुरू होगी  
करीब 11 साल पहले लापता हुए एमएच 370 विमान की खोज फिर से शुरू होगी। मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से चीन के बीजिंग जा रही एक फ्लाइट-एमएच 370 टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद अचानक लापता हो गई थी। इस उड़ान के गायब होने का पूरा घटनाक्रम इतना रहस्यमयी था कि कई दिनों की खोज और जांच के बावजूद न तो इस विमान के गायब होने की आखिरी लोकेशन मिली और न ही इससे जुड़ा मलबा ही मिल पाया। बाद में खोज अभियान को भी बंद कर दिया गया। 

ट्रंप प्रशासन की 19 देशों के ग्रीन कार्ड-नागरिकता आवेदन पर रोक
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता और अन्य इमिग्रेशन आवेदन तुरंत रोक दिए हैं। यह कदम हाल ही में एक अफगान नागरिक की ओर से अमेरिकी सैनिकों पर गोली चलाने के बाद उठाया गया है। अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवाएं ने नई नीति में कहा है कि सभी असाइलम आवेदन अब समीक्षा पूरी होने तक होल्ड पर रहेंगे। साथ ही 19 देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड और नागरिकता से जुड़े आवेदन भी रोक दिए गए हैं। इन 19 देशों में अफगानिस्तान, म्यांमार, बुरुंडी, चाड, कांगो, क्यूबा, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं। जनवरी 2021 के बाद इन देशों से आए सभी लोगों की फिर से पूरी जांच होगी। 

एअर इंडिया हादसे केे शवों में खतरनाक रसायन मिले : ब्रिटिश रिपोर्ट
ब्रिटेन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की फ्लाइट के जिन शवों को ब्रिटेन भेजा गया था, उनमें बहुत ज्यादा मात्रा में खतरनाक रसायन पाए गए। इससे लंदन की वेस्टमिंस्टर पब्लिक मोर्चरी में काम करने वाले कर्मचारियों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हुआ। यह जानकारी वरिष्ठ शव समीक्षक प्रोफेसर फियोना विलकॉक्स ने ‘भविष्य में मौतों की रोकथाम’ रिपोर्ट में दी। उन्होंने बताया कि शवों में फॉर्मेलिन, और मोर्चरी में कार्बन मोनोऑक्साइड व साइनाइड जैसे जहरीले पदार्थ पाए गए। ये रसायन सांस से संबंधित गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं और जानलेवा भी हो सकते हैं। 

चीनी कंपनी के पुन: इस्तेमाल वाले रॉकेट का परीक्षण विफल
चीनी कंपनी लैंडस्पेस के दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले रॉकेट जुके-3 का पहला परीक्षण बुधवार को विफल हो गया। इस असफल परीक्षण ने चीनी कंपनी की स्पेसएक्स और ब्लू ओरिजिन के बाद पुन: उपयोग परीक्षण पूरा करने वाली कंपनी बनने की उम्मीदों को तोड़ दिया है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि शुरुआत में लॉन्च के बाद रॉकेट नियंत्रित लैंडिंग पूरी नहीं कर सका। रिकवरी पैड पर सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान एक असामान्य कंबशन की घटना हुई।

अमेरिका : भारतीय ट्रक ड्राइवर को हत्या के आरोप में जेल
अमेरिका में पिछले तीन साल से अवैध रूप से रह रहे एक भारतीय नागरिक पर ओरेगन में हुए हादसे के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 32 साल के आरोपी राजिंदर कुमार के चलाए जा रहे ट्रक से टक्कर के बाद कार में सवार दो लोगों की मौत हुई। कुमार को आपराधिक लापरवाही से हत्या और जानबूझकर जान खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर डेसच्यूट्स काउंटी की जेल भेज दिया गया। इस हादसे में विलियम कार्टर (25) और जेनिफर लोअर (24) की मौत हो गई। 

ट्यूनीशिया में मानवाधिकार कार्यकर्ता हम्मामी गिरफ्तार
ट्यूनीशिया की पुलिस ने जाने-माने अधिवक्ता और लंबे समय से मानवाधिकारों के लिए काम कर रहे अयाची हम्मामी को राजधानी के बाहर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। हम्मामी को पिछले हफ्ते राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिश मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। हम्मामी उन 40 लोगों में से हैं, जिन्हें इसी मामले में दो से 45 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 

भारत की समझ रखने वाली पीढ़ी तैयार करेगी सीआईआई वाईआई
सिंगापुर में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यंग इंडियन चैप्टर (सीआईआई वाईआई) के चेयरमैन मोहम्मद इरशाद ने कहा कि उनका लक्ष्य हर वर्ष 300 युवाओं को छात्र विनियम कार्यक्रम में शामिल करना है ताकि भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था की गहरी समझ रखने वालों का नया नेतृत्व तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए हमें भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था की गहरी समझ विकसित करनी होगी।

पाकिस्तान में आईईडी धमाका  तीन पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों का एक वाहन आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे उसमें सवार एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के डेरा इस्माल खान शहर के पनियाला इलाके में हुई। माना जा रहा है कि यह हमला आतंकवादियों ने किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मोहम्मद सोहेल अफरीदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। 

 

खालिदा जिया को लंदन ले जाने की तैयारी
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया की हालत नाजुक बनी हुई है। वह ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें सीसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों और परिवार ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें लंदन ले जाने पर विचार शुरू किया है, जहां उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कतर ने एयर एम्बुलेंस भेजने की तैयारी जताई है। वहीं ब्रिटेन और चीन से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ढाका पहुंचकर स्थानीय मेडिकल बोर्ड के साथ उपचार पर चर्चा कर रही है। खालिदा जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण और फेफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी बहन और दूसरे परिजन लगातार अस्पताल में मौजूद हैं। इस बीच, पूरे देश में उनके समर्थक दुआ और प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं।

मैरीलैंड में फूड कोर्ट में फायरिंग से दहशत
अमेरिका के मैरीलैंड में एमजीएम नेशनल हार्बर के फूड कोर्ट में फायरिंग से दहशत फैल गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। वॉशिंगटन डीसी के नजदीक मैरीलैंड के एमजीएम नेशनल हार्बर होटल और कैसीनो के फूड कोर्ट में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह टार्गेटेड शूटिंग थी, यानी हमलावर खास तौर पर उसी व्यक्ति को मारने आया था। पुलिस चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना बुधवार दोपहर से ठीक पहले हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब एक घायल व्यक्ति मिला जिसकी, मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक फूड कोर्ट में खाना ऑर्डर कर रहा था, तभी आरोपी सीधे उसके पास आया और बिना कोई बातचीत किए उस पर गोलियां चला दीं। यह हमला उद्देश्यपूर्ण था क्योंकि आरोपी पहले से ही पीड़ित को तलाश रहा था।

बांग्लादेश में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
बांग्लादेश की राजधानी ढाका और आसपास के जिलों में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.1 थी। न्यूज पोर्टल टीबीएसन्यूज ने यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 6.14 बजे आया, जिसका केंद्र नरसिंगड़ी में तीस किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। रिपोर्ट के मुताबिक, किसी नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप की कम गहराई के कारण ढाका और आसपास के जिलों के निवासियों को हल्का झटका महसूस हुआ। 

अल्जीरियाई कोर्ट ने फ्रेंच पत्रकार क्रिस्टोफ ग्लेज की सात साल की सजा बरकरार रखी
अल्जीरिया की एक अपील कोर्ट ने बुधवार को एक फ्रेंच स्पोर्ट्स राइटर की सात साल की जेल की सजा बरकरार रखी, जिसे “आतंकवाद का महिमामंडन” करने का दोषी पाया गया था, जिससे उसकी जल्दी रिहाई की उम्मीदें खत्म हो गईं। क्रिस्टोफ ग्लीजेस को छह महीने पहले एक फुटबॉल अधिकारी के साथ इंटरव्यू के लिए सज़ा सुनाई गई थी, जिस पर एक बैन अलगाववादी आंदोलन से संबंध होने का आरोप था। उन्हें अल्जीरिया के आतंकवाद-रोधी कानूनों का उल्लंघन करने और प्रोपेगैंडा के लिए पब्लिकेशन रखने का दोषी पाया गया था, इस मामले की राइट्स ग्रुप्स और फ्रेंच मीडिया ने कड़ी आलोचना की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed