{"_id":"61b7aab404ba660ebd41ece4","slug":"alibaba-female-employee-fired-from-the-company-in-the-case-of-sexual-harassment-warned-says-going-to-the-public-platform-will-harm-the-victims","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीबाबा : यौन उत्पीड़न के मामले में कंपनी से निकाली गई महिला कर्मी ने चेताया, कहा- सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़ितों को होगा नुकसान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अलीबाबा : यौन उत्पीड़न के मामले में कंपनी से निकाली गई महिला कर्मी ने चेताया, कहा- सार्वजनिक मंच पर जाने से पीड़ितों को होगा नुकसान
एजेंसी, हांगकांग
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 14 Dec 2021 01:49 AM IST
सार
यौन उत्पीड़न का आरोप सार्वजनिक होने के बाद चीनी ई-कॉमर्स कंपनी से निकाली गई झोउ उपनाम की महिला कर्मी इस साल अगस्त में सार्वजनिक रूप से अपने सहकर्मी पर कारोबारी यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है। झोउ के आरोप लगाने के बाद चीन में यौन उत्पीड़न के मामले से निपटने के तरीके को लेकर जनता में आक्रोश देखने को मिला था।
विज्ञापन
अलीबाबा कंपनी
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यौन उत्पीड़न का आरोप सार्वजनिक होने के बाद चीनी ई-कॉमर्स कंपनी से निकाली गई महिला कर्मी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह चीन में अन्य पीड़ितों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रही हैं क्योंकि इससे उन्हें केवल और चोट पहुंचेगी। झोउ उपनाम की महिला कर्मी इस साल अगस्त में सार्वजनिक रूप से अपने सहकर्मी पर कारोबारी यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है।
Trending Videos
झोउ के आरोप लगाने के बाद चीन में यौन उत्पीड़न के मामले से निपटने के तरीके को लेकर जनता में आक्रोश देखने को मिला था। चीनी अखबार दाहे डेली में प्रकाशित साक्षात्कार में झोउ ने कहा कि उन्हें कई महिलाओं के संदेश आए जिन्होंने कहा कि वे भी काम के दौरान शराब पिलाने और यौन हमले का शिकार हुईं। इनमें से अधिकतर सामने नहीं आई और इसके बजाय इन घटनाओं को सहा या इस्तीफा दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा,मैं इन लोगों के लिए दुखी हूं। लेकिन मैं समझ सकती हूं कि उन्होंने यह रास्ता क्यों चुना। मैं यौन हमले की शिकार पीड़ितों से अपील नहीं करूंगी कि वे सामने आएं और अपनी कहानी साझा करें क्योंकि ऐसा करने से उन्हें और नुकसान होगा।