{"_id":"61500526aee03430ef0dd535","slug":"alibaba-plans-to-dumping-its-shares-in-one-of-the-china-s-largest-tv-broadcasters","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन: मैंगो टीवी चैनल की हिस्सेदारी भी बेचेगी अलीबाबा, मांगी छूट की अनुमति ","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
चीन: मैंगो टीवी चैनल की हिस्सेदारी भी बेचेगी अलीबाबा, मांगी छूट की अनुमति
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 26 Sep 2021 10:59 AM IST
सार
यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अलीबाबा को पिछले एक साल से काफी दबाव झेलना पड़ रहा है। टीवी ब्रॉडकास्ट कंपनी में उसने नौ महीने पहले ही हिस्सेदारी खरीदी थी।
विज्ञापन
जैक मा
- फोटो : source
विज्ञापन
विस्तार
चीनी सरकार और ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच चल रही खींचतान में अलीबाबा, टेनसेंट और बैदू जैसी कंपनियों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब खबर आ रही है कि अलीबाबा, चीन के सबसे बड़े टीवी ब्रॉडकॉस्ट से भी अपने शेयरों डंप करने की योजना बना रही है। ये शेयर अलीबाबा ने कुछ महीने पहले ही खरीदे थे। मीडिया कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के तहत मैंगो एक्सीलेंट मीडिया में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी को अलीबाबा ने बेचने की योजना तैयार की है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मैंगो टीवी चीन में अपने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए काफी लोकप्रिय है। हुआन ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम में इसकी 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जारी किए गए बयान में अलीबाबा ने एक साल के अंदर हिस्सेदारी न बेचने के समझौते में छूट की भी मांग की है। ई-कॉमर्स कंपनी ने इसे नौ महीने पहले ही करीब 6.2 बिलियन युआन यानी 960 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैंगो एक्सीलेंट स्टॉक में अलीबाबा पहले से ही करीब 320 मिलियन डॉलर का नुकसान झेल रही है। हिस्सेदारी बेचने का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब जैक मा की कंपनी अलीबाबा को पिछले एक साल से काफी राजनीतिक दबाव को झेलना पड़ रहा है।