सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   all party delegation algeria baijayant panda said pakistan used nuclear power shield its terrorist activities

Pakistan: 'पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति का इस्तेमाल आतंकियों को बचाने में किया', बैजयंत पांडा का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अल्जीयर्स Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 01 Jun 2025 11:04 AM IST
सार

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला औऱ कहा कि '1980 से पाकिस्तान अपने बजट का 20-25 प्रतिशत हिस्सा रक्षा क्षेत्र में खर्च कर रहा है। पाकिस्तान की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था कर्ज पर है। उनकी अर्थव्यवस्था इस स्थिति में है कि वे कभी भी अगले सोमालिया और सूडान हो सकते हैं।'

विज्ञापन
all party delegation algeria baijayant panda said pakistan used nuclear power shield its terrorist activities
भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अल्जीरिया के दौरे पर है। शनिवार को अल्जीरियाई मीडिया को संबोधित करते हुए बैजयंत पांडा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी परमाणु शक्ति का इस्तेमाल आतंकियों को बचाने में कर रहा है। भारतीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल इन दिनों दुनिया के कई देशों का दौरा कर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं। 
Trending Videos


ओसामा बिन लादेन का दिया उदाहरण
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अल्जीरिया के मीडिया, थिंक टैंक के सदस्यों और भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि 'पाकिस्तान खुलेआम आतंकी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है। ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि यह पूरे इंटरनेट पर है। पाकिस्तान ने पूर्व में भी कई बार आतंकियों का साथ दिया है।' ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान से मिलने का उदाहरण देते हुए पांडा ने कहा कि 'याद करिए ओसामा बिन लादेन को। कई वर्षों तक वे उसके बारे में झूठ बोलते रहे, जब तक अमेरिका ने हस्तक्षेप करके उसे नहीं पकड़ा। पाकिस्तान अब भी ऐसा कर रहा है और अब एक नहीं 52 ओसामा बिन लादेन हैं।' भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ने बताया कि 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में, जिसमें अल्जीरिया भी सदस्य है, कई आतंकियों और आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया था। उनमें से 52 आतंकी संगठन और आतंकी आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- All Party Delegation: रविशंकर प्रसाद नीत शिष्टमंडल UK पहुंचा; शशि थरूर के दल का ब्राजील में हुआ स्वागत

'पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खतरे में, अगला सोमालिया और सूडान हो सकता है'
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला औऱ कहा कि '1980 से पाकिस्तान अपने बजट का 20-25 प्रतिशत हिस्सा रक्षा क्षेत्र में खर्च कर रहा है। पाकिस्तान की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था कर्ज पर है। उनकी अर्थव्यवस्था इस स्थिति में है कि वे कभी भी अगले सोमालिया और सूडान हो सकते हैं। जो भी देश पाकिस्तान को पैसे दे रहे हैं, उन्हें अपना पैसा गंवाना होगा।' निशिकांत दुबे ने कहा कि '1972 में हमने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को वापस भेजा था, लेकिन हमारे 54 सैनिक अभी भी पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं और वे आज तक वापस नहीं आ सके हैं। ये पाकिस्तान है और इसी वजह से हम यहां हैं।'

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब हमें इस चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हर बार लड़ाई शुरू की, लेकिन उसे खत्म हमनें किया है और वो भी अपनी शर्तों पर और इस बार भी ऐसा ही हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में बैजयंत पांडा के अलावा निशिकांत दुबे, रेखा शर्मा, एस फांगनोन कोन्यांक, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिन हर्षवर्धन श्रंग्ला शामिल हैं। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed