सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   All-party Parliamentary delegation led by Shashi Tharoor wraps up US visit, News in Hindi

All Party Delegation: सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल का अमेरिका दौरा खत्म, पाक प्रायोजित आतंकवाद पर दिया सख्त संदेश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 08 Jun 2025 11:24 PM IST
सार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारत के सभी प्रमुख दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका का दौरा खत्म हो गया है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी नेतृत्व को भारत की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिबद्धता और पाकिस्तान की भूमिका से अवगत कराना था।

विज्ञापन
All-party Parliamentary delegation led by Shashi Tharoor wraps up US visit, News in Hindi
अमेरिका में शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल - फोटो : X @ShashiTharoor
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शशि थरूर की अगुवाई में गए भारतीय संसद के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका दौरा खत्म कर लिया है। इस दौरे का मकसद था दुनिया को ये बताना कि भारत पाकिस्तान से हो रहे आतंकवाद को लेकर कितना गंभीर है। इस दौरान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट क्रिस्टोफर लैंडाउ से मुलाकात की। इसके अलावा अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) में कई सांसदों, विदेश मामलों की समितियों, थिंक टैंक, मीडिया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय से बातचीत की।
Trending Videos


पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की। जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस आतंकवादी घटना और भारत की कार्रवाई के बारे में अंतरराष्ट्रीय नेताओं को जानकारी देने के लिए भारत ने सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनाए थे, जो 33 देशों की राजधानियों में गए। शशि थरूर की टीम इसी अभियान का हिस्सा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपराष्ट्रपति वेंस और लैंडाउ से हुई बातचीत
शशि थरूर ने बताया कि व्हाइट हाउस में 25 मिनट की बैठक बहुत सकारात्मक रही। उपराष्ट्रपति वेंस ने पहलगाम हमले पर गहरा दुख जताया और भारत की संयमित कार्रवाई की सराहना की। डिप्टी सेक्रेटरी क्रिस्टोफर लैंडाउ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह खड़ा है और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। उन्होंने व्यापार और विकास पर भी बातचीत की।

प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
अपने दौरे के आखिरी दिन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, 'दुनियाभर की राजधानियों में गांधीजी की प्रतिमाएं उनके शांति और अहिंसा के संदेश की गवाही देती हैं।' बता दें कि, अमेरिका आने से पहले यह टीम न्यूयॉर्क, गयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील गई थी।



प्रतिनिधिमंडल में किस दल के कितने सांसद?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद सरफराज अहमद, टीडीपी के हरीश माधुर बालायोगी, भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या, शिवसेना - शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा और भारत के पूर्व अमेरिकी राजदूत तरनजीत संधू शामिल थे।

भारत-पाक संबंधों में तनाव
  • 22 अप्रैल: पहलगाम आतंकी हमला, 26 लोगों की नृशंस हत्या
  • 7 मई: भारत का ऑपरेशन सिंदूर, नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त, कई आतंकी मारे गए
  • 10 मई: दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में तनाव कम करने पर सहमति

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed