{"_id":"5e1052868ebc3e87f846e5ef","slug":"america-does-air-strike-on-baghdad-airport-by-using-mq-9-reaper-drone-know-its-specifications","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किया था MQ-9 रीपर ड्रोन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किया था MQ-9 रीपर ड्रोन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बगदाद
Published by: Sneha Baluni
Updated Sat, 04 Jan 2020 04:51 PM IST
सार
अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया था। जिसमें इराक के शीर्ष फौजी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। जिसके बाद अमेरिका और ईरान में तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के लिए अमेरिका ने एमक्यू-9 रीपर ड्रोन का इस्तेमाल किया था। जिसे विदेशी अभियानो को अंजाम देने के लिए विकसित किया गया है।
विज्ञापन
एमक्यू-9 ड्रोन
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
इस ड्रोन का एम शब्द अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के कई कामों में महारत को दर्शाता है। क्यू का मतलब रिमोट द्वारा नियंत्रित एयरक्राफ्ट (ड्रोन) है। वहीं 9 अंक का मतलब रिमोट द्वारा नियंत्रित एयरक्राफ्ट का नौंवा संस्करण है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानें मिसाइल और कैमरे से लैस इस ड्रोन की क्या हैं खासियतें
- यह ड्रोन रेकी करने या हवाई हमले करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- यह चलित लक्ष्यों (मूवेबल टारगेट) पर हमला कर सकता है।
- एमक्यू-9 रीपर ड्रोन में एक टारगेटिंग सिस्टम लगा हुआ है जिसमें विजुअल सेंसर मौजूद है।
- यह ड्रोन हथियारों के साथ चार लेजर गाइडेड एयर टू ग्राउंड हेलफायर मिसाइलों से लैस है। जो सटीक निशाना लगाता है और आस-पास बहुत कम क्षति करता है।
- इस ड्रोन में दो लोग (पायलट और वरिष्ठ पायलट) बैठ सकते हैं।
- यह अपने साथ अधिकतम 4,760 किलो का वजन लेकर उड़ सकता है।
- यह 50,000 की फीट पर उड़ान भरने में सक्षम है।
- ड्रोन में 2,200 लीटर ईंधन ले जाने की क्षमता है।
- ड्रोन की गति 230 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
- यह अपने साथ 1,701 किलो का पेलोड ले जा सकता है।
- इसकी रेंज 1,150 मील है।
- ड्रोन का निर्माण जनरल एटॉमिक्स एस्ट्रोनॉटिकल सिस्टम्स ने किया है।
- एक ड्रोन की लागत 64.2 मिलियन यानी छह करोड़ 42 लाख रुपये है।