{"_id":"582637d84f1c1bf67eb3b515","slug":"donald-trump-will-build-a-strong-relationship-with-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
एजेंसी/ न्यूयॉर्क
Updated Sat, 12 Nov 2016 02:57 AM IST
विज्ञापन
डोनाल़्ड
- फोटो : Getty Images
विज्ञापन
एक अमेरिका-भारत राजनीतिक कार्रवाई समिति (यूनआईएनपीएसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अर्थव्यवस्था, आव्रजन कानूनों को लागू करने और एशिया में आतंकवाद से निपटने का काम शुरू करना चाहिए। समिति को यकीन है कि ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंधों को अधिक से अधिक मजबूत बनाएंगे। यूनआईएनपीएसी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को बधाई दी है और ट्रंप के इस सफल अभियान के लिए भारतीय-अमेरिकी समर्थकों के प्रयासों की सराहना की।
Trending Videos
यूएसआईएनपीएसी के अध्यक्ष और ट्रंप-पेंस अभियान के एशियाई अध्यक्ष राजू चिंथाला ने अमेरिका इतिहास में ट्रंप की चुनावी जीत को एतिहासिक करार देते हुए कहा कि ‘उन्होंने अमेरिका में अहम राजनीतिक व्यवस्था बदल दी है। वह एक उम्दा राष्ट्रपति होंगे और भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाएंगे।’ ट्रंप प्रशासन को भारतीय-अमेरिकियों के समर्थन का आश्वासन देते हुए यूएसआईएनपीएसी के अध्यक्ष संजय पूरी ने कहा कि ट्रंप आर्थिक सुधारों, एशिया में आईएस और आतंकवाद से निपटने पर ध्यान देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय-अमेरिकी समुदाय राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक जीत के लिए ट्रंप को बधाई देता है और नए प्रशासन के साथ काम करने का वादा करता है। कैलिफोर्निया से आरएनसी नेशनल कमेटी महिला की हरमीत कौर ढिल्लों ने कहा कि ट्रंप की अप्रत्याशित जीत से नए युग की शुरुआत है और सभी अमेरिकियों को भारतीय-अमेरिकियों से वास्तविक फायदे का वादा किया। ढिल्लों ने विश्वास व्यक्त किया कि कई प्रमुख भारतीय अमेरिकियों को नए प्रशासन में शामिल किया जाएगा।