{"_id":"583b54fc4f1c1b6a2f088bc4","slug":"recounting-of-vots-is-a-scam-trump","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतों की दोबारा गिनती एक घोटाला : डोनाल्ड ट्रंप ","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
मतों की दोबारा गिनती एक घोटाला : डोनाल्ड ट्रंप
एजेंसी/ वाशिंगटन
Updated Mon, 28 Nov 2016 03:44 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : getty images
विज्ञापन
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ग्रीन पार्टी की ओर से विस्कान्सिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग करना एक घोटाला है। ट्रंप का कहना है कि चुनाव खत्म हो चुका है और उसके नतीजों को चुनौती देने की बजाय इसका सम्मान किया जाना चाहिए।
Trending Videos
ग्रीन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन ने मतों की दोबारा गिनती की मांग की है। साथ ही मिशिगन और पेनसिलवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती की मांग कर रही हैं। सनद रहे कि अमेरिका में 8 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेनसिलवेनिया और विस्कान्सिन में अप्रत्याशित रूप से बहुत कम मतों के अंतर से हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी। मिशिगन में भी उनकी जीत का अंतर बहुत कम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूयॉर्क के अरबपति ट्रंप अपनी जीत से पहले लगातार चुनाव में ‘धांधली’ का आरोप लगा रहे थे। अब उन्होंने एक बयान में जोर देकर कहा कि चुनौती और भला-बुरा के बजाय चुनाव परिणाम का ‘सम्मान’ किया जाना चाहिए। नवनिर्वाचित ने आरोप लगाया कि यह स्टाइन ने मतदान की दोबारा गिनती कराने के बहाने अपने खजाने को भरने के लिए 70 लाख डॉलर की तुलना में 59 लाख डॉलर जुटाए हैं।
ग्रीन पार्टी की प्रत्याशी की ओर से दोबारा मतदान की याचिका डालने के एक दिन बाद ट्रंप ने कहा कि लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है और अब चुनाव खत्म हो गए हैं। हिलेरी क्लिंटन ने खुद की चुनाव वाली रात अपनी हार स्वीकार कर ली थी।
ग्रीन पार्टी की ओर से मतों की दोबारा गिनती की याचिका राज्य के चुनाव आयोग ने स्वीकार कर ली है। हिलेरी क्लिंटन के अभियान दल ने शनिवार सुबह कहा था कि वह ग्रीन पार्टी की ओर से मतों की दोबारा गिनती में शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने मिशिगन और पेनसिलवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती का समर्थन करेंगे।