सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America ›   Trump Agrees to Pay $25 Million in Trump University Settlement

डोनाल्ड ट्रंप ने ढाई करोड़ डॉलर में तीन मुकदमों का निपटारा किया

बीबीसी Updated Sat, 19 Nov 2016 01:45 PM IST
विज्ञापन
Trump Agrees to Pay $25 Million in Trump University Settlement
विज्ञापन

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्रंप यूनिवर्सिटी पर चल रहे तीन मुकदमों का निपटारा कोर्ट के बाहर कर लिया है। इसके लिए उन्हें ढाई करोड़ डॉलर चुकाने पड़े। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने यह जानकारी दी है।

Trending Videos


मुकदमा उन पूर्व छात्रों ने दायर किया था, जिन्होंने ट्रंप के 'चुनिंदा' इंस्ट्रक्टरों से मिली रियल एस्टेट की 'गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए' के लिए 35 हजार डॉलर का भुगतान किया था। ट्रंप इससे पहले कई बार कह चुके थे कि वो इन मुकदमों को सेटल नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने कहा कि यह सेटलमेंट ट्रंप के रुख में 'हैरतअंगेज बदलाव' और पीड़ित पक्ष के लिए 'बड़ी जीत' है। लेकिन ट्रंप के वकील डेनियल पेट्रोसेली ने कहा कि उनके मुवक्किल इस नतीजे से खुश हैं। उन्होंने कहा, ''वो निजी हितों को ताक पर रखकर इस पूरे मामले को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते थे।'' ट्रंप कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में तीन मुकदमों का सामना कर रहे थे, जिनमें आरोप लगाया था कि उनके स्कूल ने छात्रों को भ्रमित किया और वादे भी पूरे नहीं किए।

'पीड़ितों ने आज के इस फैसले के लिए कई साल इंतजार किया है'

Trump Agrees to Pay $25 Million in Trump University Settlement

इन मामलों में से एक में कार्यवाही 28 नवंबर को सैन डिएगो में शुरू होनी थी, हालांकि ट्रंप के वकीलों ने इसमें देर करने की कोशिश की। अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने एक बयान में कहा, ''ढाई करोड़ डॉलर का यह सेटलमेंट डोनल्ड ट्रंप के रुख में पूरी तरह बदलाव और उनकी एक फर्जी यूनिवर्सिटी के छह हजार से ज्यादा पीड़ितों के लिए बड़ी जीत है।''

उन्होंने कहा, ''ट्रंप यूनिवर्सिटी के पीड़ितों ने आज के इस फैसले के लिए कई साल इंतजार किया है और मैं उनके संयम और निरंतर कोशिश की तारीफ करता हूं। '' कैलिफोर्निया के दो मामलों की सुनवाई कर रहे यूएस डिस्ट्रिक्ट जज गोंजालो क्यूरियल ने दोनों पक्षों से अदालत के बाहर मामला सुलझाने का आग्रह किया था। ये सेटलमेंट भले कुछ महंगा हो, लेकिन अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनल्ड ट्रंप को मुकदमे की मुश्किल से बचाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed