डोनाल्ड ट्रंप ने ढाई करोड़ डॉलर में तीन मुकदमों का निपटारा किया
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्रंप यूनिवर्सिटी पर चल रहे तीन मुकदमों का निपटारा कोर्ट के बाहर कर लिया है। इसके लिए उन्हें ढाई करोड़ डॉलर चुकाने पड़े। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने यह जानकारी दी है।
मुकदमा उन पूर्व छात्रों ने दायर किया था, जिन्होंने ट्रंप के 'चुनिंदा' इंस्ट्रक्टरों से मिली रियल एस्टेट की 'गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए' के लिए 35 हजार डॉलर का भुगतान किया था। ट्रंप इससे पहले कई बार कह चुके थे कि वो इन मुकदमों को सेटल नहीं करेंगे।
अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने कहा कि यह सेटलमेंट ट्रंप के रुख में 'हैरतअंगेज बदलाव' और पीड़ित पक्ष के लिए 'बड़ी जीत' है। लेकिन ट्रंप के वकील डेनियल पेट्रोसेली ने कहा कि उनके मुवक्किल इस नतीजे से खुश हैं। उन्होंने कहा, ''वो निजी हितों को ताक पर रखकर इस पूरे मामले को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते थे।'' ट्रंप कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में तीन मुकदमों का सामना कर रहे थे, जिनमें आरोप लगाया था कि उनके स्कूल ने छात्रों को भ्रमित किया और वादे भी पूरे नहीं किए।
'पीड़ितों ने आज के इस फैसले के लिए कई साल इंतजार किया है'
इन मामलों में से एक में कार्यवाही 28 नवंबर को सैन डिएगो में शुरू होनी थी, हालांकि ट्रंप के वकीलों ने इसमें देर करने की कोशिश की। अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने एक बयान में कहा, ''ढाई करोड़ डॉलर का यह सेटलमेंट डोनल्ड ट्रंप के रुख में पूरी तरह बदलाव और उनकी एक फर्जी यूनिवर्सिटी के छह हजार से ज्यादा पीड़ितों के लिए बड़ी जीत है।''
उन्होंने कहा, ''ट्रंप यूनिवर्सिटी के पीड़ितों ने आज के इस फैसले के लिए कई साल इंतजार किया है और मैं उनके संयम और निरंतर कोशिश की तारीफ करता हूं। '' कैलिफोर्निया के दो मामलों की सुनवाई कर रहे यूएस डिस्ट्रिक्ट जज गोंजालो क्यूरियल ने दोनों पक्षों से अदालत के बाहर मामला सुलझाने का आग्रह किया था। ये सेटलमेंट भले कुछ महंगा हो, लेकिन अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनल्ड ट्रंप को मुकदमे की मुश्किल से बचाएगा।