{"_id":"61b7a530eb9db402895cb18f","slug":"australia-and-south-korea-sign-680-million-dollar-deal","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण कोरिया संबंध: 68 करोड़ डॉलर का समझौता, कोरियाई कंपनी सैन्य हथियार, वाहन और रडार करेगी प्रदान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण कोरिया संबंध: 68 करोड़ डॉलर का समझौता, कोरियाई कंपनी सैन्य हथियार, वाहन और रडार करेगी प्रदान
एजेंसी, केनबरा।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 14 Dec 2021 01:25 AM IST
सार
कोविड-19 प्रकोप के बाद मून ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता हैं। समझौता ऐसे समय पर किया गया है जब ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच तनाव कायम है।
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच 68 करोड़ डॉलर के रक्षा सौदे पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए। जिस सौदे पर हस्ताक्षर हुए हैं उसमें से करीब एक अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के सौदे के तहत दक्षिण कोरियाई रक्षा कंपनी ‘हनव्हा’ ऑस्ट्रेलियाई सेना को हथियार, आपूर्ति वाहन और रडार प्रदान करेगी। यह ऑस्ट्रेलिया व एशियाई देश में सबसे बड़ा रक्षा अनुबंध है।
Trending Videos
कोविड-19 प्रकोप के बाद मून ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता हैं। समझौता ऐसे समय पर किया गया है जब ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच तनाव कायम है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के निर्माण के लिए एक समझौता करने की घोषणा की थी और इस कदम की चीन ने कड़ी निंदा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मून ने इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की और दोनों नेता अपने देशों के बीच औपचारिक संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ में बदलने के लिए सहमत हुए। मॉरिसन ने कहा कि नए रक्षा सौदे से ऑस्ट्रेलिया में उस जगह पर लगभग 300 नौकरियों का सृजन होगा जहां दक्षिण कोरियाई रक्षा कंपनी ‘हनव्हा’ की एक इकाई है।