{"_id":"68ac830af8148db13b0fb5f1","slug":"bangladesh-chief-adviser-yunus-says-interim-govt-will-hand-over-power-to-elected-govt-after-elections-in-feb-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: यूनुस बोले- फरवरी में चुनाव के बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देगी अंतरिम सरकार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: यूनुस बोले- फरवरी में चुनाव के बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देगी अंतरिम सरकार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 25 Aug 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन

मुहम्मद यूनुस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार अगले वर्ष फरवरी में होने वाले आम चुनाव के बाद सत्ता निर्वाचित सरकार को सौंप देगी।
यूनुस के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने कहा कि अब हम अपने राजनीतिक इतिहास में एक और बदलाव के लिए तैयार हैं। देश अब काफी स्थिर हो चुका है और चुनाव के लिए तैयार है। इसलिए, हम फरवरी 2026 के पूर्वार्ध में चुनाव की घोषणा करते हैं। अंतरिम सरकार की जगह एक निर्वाचित सरकार लेगी।
उन्होंने कॉक्स बाजार में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हम अपने राजनीतिक इतिहास के एक अहम मोड़ पर हैं। एक साल पहले, हम एक भीषण नरसंहार से गुजरे थे। फिर, छात्रों के नेतृत्व में हुए एक जनविद्रोह के जरिये देश को फासीवादी शासन से आजाद कराना संभव हुआ। हसीना को 5 अगस्त 2024 को एक सड़क आंदोलन के दौरान अपदस्थ कर दिया गया था। उन पर कई आरोपों में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है।
पिछले सप्ताह सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा था कि सेना अगले वर्ष फरवरी में होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ आम चुनावों को सुनिश्चित करने में अंतरिम सरकार की सहायता के लिए तैयार है।

Trending Videos
यूनुस के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने कहा कि अब हम अपने राजनीतिक इतिहास में एक और बदलाव के लिए तैयार हैं। देश अब काफी स्थिर हो चुका है और चुनाव के लिए तैयार है। इसलिए, हम फरवरी 2026 के पूर्वार्ध में चुनाव की घोषणा करते हैं। अंतरिम सरकार की जगह एक निर्वाचित सरकार लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कॉक्स बाजार में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हम अपने राजनीतिक इतिहास के एक अहम मोड़ पर हैं। एक साल पहले, हम एक भीषण नरसंहार से गुजरे थे। फिर, छात्रों के नेतृत्व में हुए एक जनविद्रोह के जरिये देश को फासीवादी शासन से आजाद कराना संभव हुआ। हसीना को 5 अगस्त 2024 को एक सड़क आंदोलन के दौरान अपदस्थ कर दिया गया था। उन पर कई आरोपों में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है।
पिछले सप्ताह सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा था कि सेना अगले वर्ष फरवरी में होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ आम चुनावों को सुनिश्चित करने में अंतरिम सरकार की सहायता के लिए तैयार है।