सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   bangladesh former awami league mp bahauddin nasim alleges isi presence growing ties with pakistan Army

Bangladesh: क्या बांग्लादेश पर पाकिस्तानी सेना और ISI ने किया कब्जा? अवामी लीग के पूर्व सांसद का बड़ा दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Sun, 25 Jan 2026 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही पाकिस्तान लगातार पड़ोसी देश में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान के नेताओं और सेना के अधिकारियों से मुलाकात का दौर जारी रखे हुए हैं। इन तमाम वजहों से अवामी लीग के पूर्व सांसद के दावे को बल मिलता दिख रहा है।

bangladesh former awami league mp bahauddin nasim alleges isi presence growing ties with pakistan Army
बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवामी लीग के पूर्व सांसद बहाउद्दीन नसीम ने बांग्लादेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना की कथित मौजूदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अंतरिम प्रशासन पर विदेशी प्रभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

Trending Videos


बहाउद्दीन नसीम ने एएनआई से बातचीत करते हुए दावा किया कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी बांग्लादेश आए हैं। उनके अनुसार, आईएसआई के दूसरे नंबर के अधिकारी और पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी लगातार ढाका का दौरा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


शेख हसीना सरकार में नहीं मिला पाकिस्तान को घुसपैठ का मौका
नसीम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईएसआई पर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में आतंकवादी संगठनों को पनाह, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देने के आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में ऐसी ताकतों को बांग्लादेश में घुसपैठ का कोई अवसर नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि उस समय देश में आंतरिक सुरक्षा, सांप्रदायिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम थी।

ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: गाजा में युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर US ने बढ़ाया दबाव, नेतन्याहू से मिले ये दिग्गज

बांग्लादेश में कैसे प्रभाव बढ़ा रहा पाकिस्तान?

  • पूर्व सांसद ने मौजूदा अंतरिम प्रशासन को 'अवैध' बताते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान के कथित सहयोगियों को अब सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में प्रभाव मिल रहा है।
  • नसीम ने यह भी आरोप लगाया कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अपने स्तर पर पाकिस्तान के साथ संपर्क बढ़ाया है।
  • पूर्व सांसद ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कराची और चटगांव बंदरगाह के बीच सीधा व्यावसायिक जहाज संचालन शुरू हुआ है, जो पिछले 54 वर्षों में नहीं हुआ था।
  • उनके अनुसार, यह बदलाव मौजूदा अंतरिम सरकार के कार्यकाल में देखा जा रहा है।
  • नसीम ने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश के रणनीतिक और संवेदनशील क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों की गतिविधियां बढ़ी हैं।


बांग्लादेश में आईएसआई ने बनाए ठिकाने
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ आईएसआई अधिकारियों ने देश के भीतर ठिकाने भी बना लिए हैं, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलने का खतरा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की जनता किसी भी विदेशी खुफिया एजेंसी की मौजूदगी का विरोध कर रही है और इसे राष्ट्रीय संप्रभुता व सुरक्षा के लिए खतरा मानती है। अवामी लीग ने इन आरोपित गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हुए देश की स्वतंत्रता और स्थिरता की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Tariff: ट्रंप की टैरिफ धमकी के खिलाफ कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने खोला मोर्चा, देशवासियों से की भावुक अपील



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed