{"_id":"69757b8baf8922de5c006d6a","slug":"canada-pm-mark-carney-said-focus-on-what-we-control-on-donald-trump-tariff-threat-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tariff: ट्रंप की टैरिफ धमकी के खिलाफ कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने खोला मोर्चा, देशवासियों से की भावुक अपील","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Tariff: ट्रंप की टैरिफ धमकी के खिलाफ कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने खोला मोर्चा, देशवासियों से की भावुक अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:40 AM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। चीन से कनाडा के संभावित व्यापार समझौते ने ट्रंप को नाराज कर दिया है। जिसके बाद ट्रंप ने कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी। अब कनाडा के पीएम ने भी ट्रंप की धमकी पर पलटवार किया है और देशवासियों से कनाडा में ही बने उत्पाद खरीदने की अपील की।
नए कनाडाई पीएम का ट्रंप को जवाब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा के लोगों से अपील की है कि वे देश में ही बने उत्पाद खरीदें। कनाडा के पीएम की यह अपील ऐसे समय सामने आई है, जब एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को चीन से संभावित व्यापार समझौते को लेकर धमकी दी और कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। मार्क कार्नी की इस अपील से साफ है कि बाजार वैश्वीकरण की परिभाषा सिमट रही है और अब टैरिफ को लेकर दुनियाभर में जारी तनाव के चलते स्थानीय व्यापार पर देशों का फोकस बढ़ रहा है।
मार्क कार्नी ने देशवासियों से की अपील
अमेरिका से बढ़ती कनाडा की दूरी
ट्रंप की कनाडा को धमकी
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के उत्पाद अमेरिका भेजने के लिए 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बनाएंगे, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह से खत्म कर देगा, जिसमें उनके बिजनेस, सोशल ताना-बाना और आम जीवन का तरीका भी शामिल है। अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।'
ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही कनाडा को धमका रहे हैं। पहले ट्रंप ने कनाडा पर अवैध निर्वासन को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर टैरिफ लगाए। साथ ही ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताकर और आग में घी डालने का काम किया। कनाडा में इसका भारी विरोध हुआ। हालांकि ट्रंप ने हालात संभालने के बजाय फिर से कनाडा पर टैरिफ बढ़ा दिया। बीते दिनों दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में भी मार्क कार्नी ने अमेरिका पर निशाना साधा और दावा किया कि दुनिया से अमेरिका का प्रभुत्व खत्म हो रहा है। ट्रंप ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कनाडा को बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता वापस ले लिया। अब एक बार फिर ट्रंप की टैरिफ धमकी से दोनों देशों के रिश्तों में दूरी बढ़ी है।
Trending Videos
मार्क कार्नी ने देशवासियों से की अपील
- मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो संदेश में भावुक अपील करते हुए कनाडा के लोगों से कहा, 'कनाडा की अर्थव्यवस्था पर बाहरी दबाव है। ऐसे में कनाडा के लोगों के पास एक ही विकल्प है और वो ये है कि जो हमारे नियंत्रण में है, उस पर फोकस करें। वो ही सामान खरीदें, जो कनाडा में बना हो और जिसे बनाने में कनाडा के लोगों का पसीना लगा हो।'
विज्ञापन
विज्ञापन
We’re buying Canadian, and we’re building Canadian. pic.twitter.com/JpKhEFKA2P
— Mark Carney (@MarkJCarney) January 24, 2026
- कनाडा की सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कनाडा में बने उत्पादों की खरीद नीति बनाई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था की दुनिया पर निर्भरता कम हो और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए।
- कनाडा के पीएम ने रक्षा सामान भी देश में ही बनाने की बात कही, जिससे अन्य देशों पर रक्षा निर्भरता को घटाया जा सके।
- मार्क कार्नी ने कहा, दूसरे देश क्या करते हैं, हम उसे नियंत्रित नहीं कर सकते। हम ही कनाडा के सबसे अच्छे ग्राहक हैं और हमें कनाडा में बने उत्पाद खरीदने चाहिए ताकि कनाडा को मजबूत बनाया जा सके।
अमेरिका से बढ़ती कनाडा की दूरी
- मार्क कार्नी का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि अब कनाडा अपने पारंपरिक सहयोगी अमेरिका पर अपनी निर्भरता घटा रहा है। कनाडा की नजर अब व्यापार बढ़ाने के लिए एशिया और चीन के बाजार पर है।
- बीते हफ्ते ही मार्क कार्नी ने चीन का ऐतिहासिक दौरा किया। जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि कनाडा, चीन के साथ व्यापार समझौता कर सकता है।
- कनाडा और चीन के संभावित व्यापार समझौते से ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने कनाडा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी।
ट्रंप की कनाडा को धमकी
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के उत्पाद अमेरिका भेजने के लिए 'ड्रॉप ऑफ पोर्ट' बनाएंगे, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह से खत्म कर देगा, जिसमें उनके बिजनेस, सोशल ताना-बाना और आम जीवन का तरीका भी शामिल है। अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।'
ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही कनाडा को धमका रहे हैं। पहले ट्रंप ने कनाडा पर अवैध निर्वासन को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर टैरिफ लगाए। साथ ही ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताकर और आग में घी डालने का काम किया। कनाडा में इसका भारी विरोध हुआ। हालांकि ट्रंप ने हालात संभालने के बजाय फिर से कनाडा पर टैरिफ बढ़ा दिया। बीते दिनों दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में भी मार्क कार्नी ने अमेरिका पर निशाना साधा और दावा किया कि दुनिया से अमेरिका का प्रभुत्व खत्म हो रहा है। ट्रंप ने इस पर नाराजगी जाहिर की और कनाडा को बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता वापस ले लिया। अब एक बार फिर ट्रंप की टैरिफ धमकी से दोनों देशों के रिश्तों में दूरी बढ़ी है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन