सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh: PM Hasina clarified on curfew order, said- step was taken for public safety

Bangladesh: पीएम हसीना ने कर्फ्यू के आदेश पर दी सफाई, कहा- जनता की सुरक्षा के लिए उठाया था कदम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Wed, 24 Jul 2024 04:23 AM IST
सार

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा विभिन्न गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अस्थायी रूप से कर्फ्यू लगाया। 

विज्ञापन
Bangladesh: PM Hasina clarified on curfew order, said- step was taken for public safety
शेख हसीना - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच झड़प हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए। अब प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने इस आदेश की सफाई देनी पड़ रही है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि उस दौरान उठाए गए कदम लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए थे।
Trending Videos


बांग्लादेश में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं थी। छात्र विवादास्पद नौकरी कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे थे, जिसके तहत 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोटा घटाकर मात्र 5 प्रतिशत कर दिया। इस प्रकार, सिविल सेवा की 93 प्रतिशत नौकरियां अब योग्यता आधारित होंगी। जबकि शेष 2 प्रतिशत जातीय अल्पसंख्यकों, ट्रांसजेंडर और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर सरकार अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सकी है। बता दें कि इस हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कर्फ्यू लागू करने और देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे। अदालत का फैसला आने के बाद अब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सफाई देनी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि पूर्ण बंद कार्यक्रम के लागू होने और आरक्षण आंदोलन से संबंधित हाल की घटनाओं के कारण पूरे देश के आम लोगों का जीवन और आजीविका प्रभावित हो गई है। हसीना ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए अस्थायी रूप से कर्फ्यू लगाया। देशव्यापी हिंसा के बाद इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, निम्न आय वर्ग और कामकाजी लोगों, विशेषकर रिक्शा और वैन चालकों, फेरीवालों, विक्रेताओं, दिहाड़ी मजदूरों और परिवहन श्रमिकों जैसे दैनिक वेतन भोगियों की सामान्य आय-सृजन गतिविधियां बाधित हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अकल्पनीय पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि पीएत हसीना, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग की अध्यक्ष भी हैं, ने अपनी पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं, समाज के संपन्न वर्ग और शुभचिंतकों से देश के निम्न आय, गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी पार्टी और केंद्र से लेकर जमीनी स्तर तक के सहयोगी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का आग्रह किया, जैसा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed