{"_id":"695e13cc18b7f39c0f08a864","slug":"bangladesh-student-leader-sharif-osman-hadi-murder-chargesheet-rejected-interim-government-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Osman Hadi Murder: हादी के दल ने पुलिस के आरोपों से इनकार किया, इंसाफ न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Osman Hadi Murder: हादी के दल ने पुलिस के आरोपों से इनकार किया, इंसाफ न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: अमन तिवारी
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले में उनकी पार्टी इंकलाब मंच ने पुलिस जांच को नकार दिया है। इंकलाब मंच ने आरोप लगाया है कि हत्या में सरकारी तंत्र की मिलीभगत है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
उस्मान हादी
- फोटो : एक्स/उस्मान हादी
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में मारे गए छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की पार्टी 'इंकलाब मंच' ने पुलिस के आरोप पत्र (चार्जशीट) को मानने से इनकार कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में केवल स्थानीय अपराधी ही नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र भी शामिल है। बंगाली समाचार पत्र 'प्रथम आलो' के अनुसार, इंकलाब मंच ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय सुनिश्चित नहीं किया गया, तो उन्हें हिंसक आंदोलन करना पडे़गा।
क्या है पुलिस का कहना?
ढाका महानगर पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद सहित 17 लोगों के खिलाफ औपचारिक आरोप तय किए। पुलिस का कहना है कि हादी की हत्या अवामी लीग के वार्ड पार्षद तैजुल इस्लाम चौधरी बप्पी के कहने पर 'राजनीतिक प्रतिशोध' के चलते की गई थी। पुलिस के अनुसार, कथित शूटर मसूद सीधे तौर पर अवामी लीग की छात्र इकाई से जुड़ा था।
पार्टी के सचिव ने लगाया आरोप
इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने पुलिस के दावे को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कोई विक्षिप्त व्यक्ति भी यह विश्वास नहीं करेगा कि हादी की हत्या केवल एक वार्ड पार्षद के निर्देशों पर हुई। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या में एक पूरा आपराधिक गिरोह और सरकारी तंत्र शामिल था। जाबेर ने कहा, "जब तक असली दोषियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता तबतक हमारा संघर्ष नहीं रुकेगा।"
ये भी पढ़ें: Bangladesh Elections: शेख हसीना की सीट पर हिंदू उम्मीदवार का पर्चा हुआ खारिज, बीएनपी पर धमकाने का आरोप
कैसे शुरू हुआ मामला?
बता दें कि जुलाई-अगस्त 2024 के विरोध प्रदर्शनों में प्रमुखता से उभरे 32 वर्षीय हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। उपचार के दौरान 18 दिसंबर को सिंगापुर में उनका निधन हो गया। वे आगामी 12 फरवरी को होने वाले चुनावों में संसदीय उम्मीदवार भी थे।
भारत ने आरोपों को बताया झूठी कहानी
हादी की हत्या से बांग्लादेश में नई राजनीतिक अशांति फैल गई और भारत के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हो गए। इस हत्याकांड को लेकर कुछ समूहों ने भारतीय संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे नई दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे झूठी कहानी बताते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश में शांति और स्थिरता का समर्थन करता है।
सीमा पार भागने के दावे पर विवाद
ढाका पुलिस ने दावा किया था कि संदिग्ध सीमा पार कर भारतीय राज्य मेघालय में घुस गए हैं। वहीं, मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस ने इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ का कोई प्रमाण या खुफिया जानकारी नहीं मिली है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
क्या है पुलिस का कहना?
ढाका महानगर पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को मुख्य संदिग्ध फैसल करीम मसूद सहित 17 लोगों के खिलाफ औपचारिक आरोप तय किए। पुलिस का कहना है कि हादी की हत्या अवामी लीग के वार्ड पार्षद तैजुल इस्लाम चौधरी बप्पी के कहने पर 'राजनीतिक प्रतिशोध' के चलते की गई थी। पुलिस के अनुसार, कथित शूटर मसूद सीधे तौर पर अवामी लीग की छात्र इकाई से जुड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी के सचिव ने लगाया आरोप
इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने पुलिस के दावे को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कोई विक्षिप्त व्यक्ति भी यह विश्वास नहीं करेगा कि हादी की हत्या केवल एक वार्ड पार्षद के निर्देशों पर हुई। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या में एक पूरा आपराधिक गिरोह और सरकारी तंत्र शामिल था। जाबेर ने कहा, "जब तक असली दोषियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता तबतक हमारा संघर्ष नहीं रुकेगा।"
ये भी पढ़ें: Bangladesh Elections: शेख हसीना की सीट पर हिंदू उम्मीदवार का पर्चा हुआ खारिज, बीएनपी पर धमकाने का आरोप
कैसे शुरू हुआ मामला?
बता दें कि जुलाई-अगस्त 2024 के विरोध प्रदर्शनों में प्रमुखता से उभरे 32 वर्षीय हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। उपचार के दौरान 18 दिसंबर को सिंगापुर में उनका निधन हो गया। वे आगामी 12 फरवरी को होने वाले चुनावों में संसदीय उम्मीदवार भी थे।
भारत ने आरोपों को बताया झूठी कहानी
हादी की हत्या से बांग्लादेश में नई राजनीतिक अशांति फैल गई और भारत के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हो गए। इस हत्याकांड को लेकर कुछ समूहों ने भारतीय संबंध होने का आरोप लगाया, जिसे नई दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे झूठी कहानी बताते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश में शांति और स्थिरता का समर्थन करता है।
सीमा पार भागने के दावे पर विवाद
ढाका पुलिस ने दावा किया था कि संदिग्ध सीमा पार कर भारतीय राज्य मेघालय में घुस गए हैं। वहीं, मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस ने इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ का कोई प्रमाण या खुफिया जानकारी नहीं मिली है।
अन्य वीडियो-