सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Belarus President Alexander Lukashenko rejected Poland PM Mateusz Morawiecki claims about Wagner group

Wagner: पोलैंड के दावों को बेलारूस ने किया खारिज, पढ़िए पोलिश PM के आरोपों पर क्या बोले राष्ट्रपति लुकाशेंको

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मिन्स्क Published by: जलज मिश्रा Updated Wed, 02 Aug 2023 12:55 AM IST
सार

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेलारूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको मंगलवार को पोलैंड के दावे का खंडन किया। दक्षिण-पश्चिमी ब्रेस्ट के कामेनेट्स जिले की एक यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना कि पोलैंड का कहना है कि भाड़े के 100 सैनिक उनके यहां आ रही है।

विज्ञापन
Belarus President Alexander Lukashenko rejected Poland PM Mateusz Morawiecki claims about Wagner group
माटुस्ज मोरावीकी-अलेक्जेंडर लुकाशेंको - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेलारूस के राष्ट्रपति ने पोलैंड के दावे को सिरे से नकार दिया है। हाल ही में पोलैंड ने दावा किया था कि वैगनर के भाड़े के 100 सैनिक पोलैंड और लिथुआनिया के बीच आ गए हैं। पोलैंड के इसी दावे को बेलारूसी राष्ट्रपति ने खारिज किया है।

Trending Videos

जानिए, क्या बोले बेलारूसी राष्ट्रपति
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेलारूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको मंगलवार को पोलैंड के दावे का खंडन किया। दक्षिण-पश्चिमी ब्रेस्ट के कामेनेट्स जिले की एक यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना कि पोलैंड का कहना है कि भाड़े के 100 सैनिक उनके यहां आ रही है। इससे पोलैंड घबरा गया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वैगनर ग्रुप के भाड़े के सैनिक यहां नहीं आए हैं और अगर वे यहां आएं भी हैं तो वे केवल ब्रेस्ट और ग्रोड्नो में पदस्थ ब्रिगेड को युद्ध का अनुभव देने के लिए यहां आए होंगे। मुझे अपने देश के सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। क्योंकि जो सेना युद्ध ही नहीं करती, वह एक तरह से आधे हो जाते हैं। इसलिए वैगनर ग्रुप के कुछ सैनिक युद्ध के अनुभव साझा करने यहां आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब पढ़िए, पोलैंड के पीएम ने क्या लगाए थे आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, 29 जुलाई को पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोरावीकी ने दावा किया था कि रूसी भाड़े के सैनिक के 100 से अधिक सैनिक पोलैंड और लिथुआनिया के बीच एक पतली पट्टी की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बता दें, इस पतली पट्टी के क्षेत्र को सुवाल्की गैप या सुवाल्की कॉरिडोर कहा जाता है। पीएम का कहना है कि सरकार को जानकारी मिली है कि भाड़े के सैनिक बेलारूस के पश्चिमी शहर ग्रोड्नो के पास गए थे, जो उनकी जमीन के करीब है। कहा जाता है कि रूस में किए गए असफल प्रयासों के बाद वैगनर सैनिक रूस में हैं। पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिश सीमा बलों पर दबाव डालने के लिए बेलारूस इस साल में अबतक 16 हजार बार प्रयास कर चुका है।


करती थी ‘वीगन डाइट’ का प्रचार, 10 साल से पका हुआ भोजन न खाने से हुई मौत
खुद ‘वीगन डाइट’ का प्रचार करने वाली रूस की जन्ना सैमसोनोवा (39) की 10 साल से पका हुआ भोजन न खाने से मौत हो गई। वो जो कुछ भी खाती थी, वह सब कच्चा होता था। सैमसोनोवा सिर्फ विदेशी फलों पर निर्भर रहती थी। सोशल मीडिया पर जन्ना अक्सर ‘वीगन रॉ फूड’ का बखान करते नजर आती थी। सैमसोनोवा की मां ने बताया कि उसे हैजा जैसा संक्रमण हो गया था। उसके दोस्तों के मुताबिक, सैमसोनोवा ने बीते सात वर्षों में केवल कटहल और ड्यूरियन (शरीर में गर्मी बढ़ाने वाला फल) खाया था। सैमसोनोवा ने अपनी वीगन डाइट के बारे में बताते हुए कहा था, मैं हर दिन अपने शरीर और दिमाग को बदलते हुए देखती हूं।

पाकिस्तान में पेट्रोल अब 272 और डीजल 273 रुपये लीटर
आर्थिक संकट से जूझ रहे और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक पैकेज की उम्मीद लगाए पाकिस्तान ने उसकी शर्तों के अनुरूप पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमशः 19.95 व 19.90 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में पेट्रोल अब 272.95 व डीजल 273.40 पीकेआर हो जाएगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7.8 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed