सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   BNP Praises PM Modi: Bangladesh’s Largest Opposition Party Lauds Modi’s Message for Khaleda Zia

Bangladesh: खालिदा जिया पर PM मोदी के संदेश से बांग्लादेश में हलचल; BNP बोली- भारत का ये कदम बेहद सकारात्मक...

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका (बांग्लादेश) Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 08 Dec 2025 06:21 PM IST
सार

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर भेजी शुभकामनाओं की सराहना की। जानिए क्यों बीएनपी ने इस कदम को अभूतपूर्व बताया और भारत-बांग्लादेश संबंधों पर इसका क्या असर पड़ेगा...

विज्ञापन
BNP Praises PM Modi: Bangladesh’s Largest Opposition Party Lauds Modi’s Message for Khaleda Zia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया। - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए दी गई शुभकामनाओं की खुलकर सराहना की है। बीएनपी की ओर से यह बयान राजनीतिक मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Trending Videos


बीएनपी के वरिष्ठ नेता इश्तियाक अजीज उल्फत ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मोदी का संदेश एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा भारतीय सरकार ने बिल्कुल सही कदम उठाया है। बीएनपी  इस संदेश को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करती है। यह बेहद सकारात्मक संकेत है। उल्फत ने खालिदा जिया को देश की महानतम महिलाओं में से एक बताया और कहा कि उनके राजनीतिक योगदान को दुनियाभर में सम्मान मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने की थी जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खालिदा जिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा था कि उन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश की सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा था बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता है… हमारी प्रार्थनाएं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हैं। भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है। बीएनपी ने भी एक्स पर पीएम मोदी का आभार जताया और इसे गुडविल का खास संकेत बताया।

ये भी पढ़ें:- पूर्व पीएम खालिदा जिया का स्वास्थ्य गंभीर, लंदन में होगा उपचार; कल ढाका पहुंचेगी एयर एंबुलेंस

खालिदा जिया की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि 80 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे हृदय रोग, मधुमेह, आर्थराइटिस, लिवर सिरोसिस और किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं।

भारत–बांग्लादेश रिश्तों पर पड़ेगा असर?
उल्फत ने कहा कि भारत और बांग्लादेश को जनता के हित में मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विकास में बांग्लादेश की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। हम अपने पड़ोसी भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं… सही माहौल और सकारात्मक रवैया जरूरी है।

बांग्लादेश 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाने की तैयारी में है, जो 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की जीत का प्रतीक है। इसी बीच BNP और भारत के बीच यह सकारात्मक संवाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्य वीडियो:-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed