सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bolivia presidential election Rodrigo Paz wins ending 20-year rule News In Hindi

Bolivia: बोलिविया में राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर, रोड्रिगो पाज ने दर्ज की जीत; 20 साल बाद बदलेगी सत्ता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ला पाज Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 07:47 AM IST
विज्ञापन
सार

बोलिविया में राष्ट्रपति चुनाव में रोड्रिगो पाज ने बड़ा उलटफेर करते हुए 54% से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज तूतो कीरोगा को हराया। पाज ने जनता को एमएएस पार्टी के 20 साल के खर्चीले शासन और आर्थिक संकट से बदलाव का भरोसा दिलाया।

Bolivia presidential election Rodrigo Paz wins ending 20-year rule News In Hindi
बोलिविया राष्ट्रपति चुनाव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बोलिविया में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बने रोड्रिगो पाज ने चुनाव में जीत हासिल की है। शुरुआती नतीजों के अनुसार, पाज को 54% से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज तूतो कीरोगा को सिर्फ 45% वोट ही मिल पाए। पाज एक मध्यमार्गी नेता हैं और उनके साथी उम्मीदवार एडमैन लारा एक पूर्व पुलिस कप्तान हैं। उन्होंने ग्रामीण और मजदूर वर्ग के वोटरों को अपनी तरफ खींचा, जो बीते 20 साल से सत्ता में रही मूवमेंट टुवर्ड सोशलिज्म (एमएएस) पार्टी से परेशान थे।

Trending Videos

बता दें कि एमएएस पार्टी की सरकार पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने और देश को आर्थिक संकट में धकेलने के आरोप लगते रहे हैं। वर्तमान में देश में डॉलर की भारी कमी है, महंगाई दर 23% पहुंच चुकी है, जो 1991 के बाद सबसे ज्यादा है और पेट्रोल की भारी किल्लत है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Ukraine-Russia Crisis: ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा-पुतिन की शर्तें मान लें, वरना तबाह हो जाएगा यूक्रेन

अब नहीं बदलेंगे नतीजे- चुनाव आयोग

वहीं चुनाव आयोग के प्रमुख ऑस्कर हस्सेंटेउफेल ने कहा कि रुझान साफ है, नतीजा अब नहीं बदलेगा। ऐसे में पाज की जीत को लोग 2005 के बाद का सबसे बड़ा बदलाव मान रहे हैं, जब इवो मोरालेस देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति बने थे और एमएएस पार्टी सत्ता में आई थी। हालांकि इससे पहले अपने वोट डालने के बाद पाज ने कहा कि हम एक युग को खत्म कर रहे हैं और नए दौर की शुरुआत कर रहे हैं। उनके साथ उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति जैमे पाज जमोरा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- Diwali: पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया तक दिवाली की धूम, हर तरफ जश्न; अन्य संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर

पाज ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का किया है दावा
गौरतलब है कि बोलिविया की खराब होती आर्थिक स्थिति के बीच पाज ने चुनाव प्रचार में कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए धीरे-धीरे मुक्त-बाजार सुधार लाएंगे। उनका इरादा फिक्स्ड एक्सचेंज रेट को खत्म करना, ईंधन पर सब्सिडी कम करना और सरकारी खर्च को घटाना है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि वह यह सब धीरे-धीरे करना चाहते हैं ताकि देश में मंदी या महंगाई अचानक न बढ़ जाए। वहीं उनके प्रतिद्वंदी कीरोगा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद लेने और तेज आर्थिक सुधारों का वादा किया था, जिसे लोग 1990 के दशक की मुश्किलों से जोड़ते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed