{"_id":"5d02719cbdec226dcb449e40","slug":"boris-johnson-started-his-campaign-for-the-next-prime-minister-of-britain","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए बोरिस जॉनसन ने अपना अभियान शुरू किया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए बोरिस जॉनसन ने अपना अभियान शुरू किया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Gaurav Pandey
Updated Thu, 13 Jun 2019 09:24 PM IST
विज्ञापन

बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)
विज्ञापन
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल बोरिस जॉनसन ने बुधवार को अपना अभियान शुरू कर दिया है। टेरीजा मे की जगह लेने के लिए जॉनसन ने यह अभियान ऐसे समय पर शुरू किया है जब सांसग बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने और अन्य कट्टरपंथियों को रोकने के लिए प्रस्ताव पेश कर रहे हैं।

Trending Videos
टेरीजा मे द्वारा इस्तीफे की घोषणा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल 10 प्रत्याशियों में बोरिस सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं। निर्धारित समय में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अलग करने में नाकाम रहने पर टेरीजा मे ने इस्तीफा दिया था। टेरीजा ने कई बार ब्रेग्जिट समझौते का विधेयक पेश किया, लेकिन अपनी कंजर्वेटिव पार्टी में ही सहमति नहीं बना पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रेक्जिट पर 2016 के जनमत संग्रह में सबसे आगे रहे बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘तीन साल और दो बार समय सीमा बीतने के बाद हम 31 अक्तूबर को यूरोपीय संघ से अलग हो जाएंगे।’ उन्होंने ‘देरी का मतलब हार। देरी का मतलब कोर्बिन’ का नारा देते हुए आगाह किया कि इसमें असफल होने से सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव अगले चुनाव में वामपंथी नेता जेरेमी कोर्बिन की लेबर पार्टी से हार जाएगी।