{"_id":"679ce523631bf39f03050042","slug":"brazil-president-lula-warns-of-retaliation-after-trump-s-tariff-threat-on-brics-nations-world-news-in-hindi-2025-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Brazil: 'अगर अमेरिका ये कदम उठाएगा तो...', ट्रंप के टैरिफ वाली धमकी पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला का पलटवार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Brazil: 'अगर अमेरिका ये कदम उठाएगा तो...', ट्रंप के टैरिफ वाली धमकी पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला का पलटवार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रासीलिया
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 31 Jan 2025 08:29 PM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्रिक्स देशों को अपनी अलग मुद्रा अपनाने पर टैरिफ लगाने की चेतावनी पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप इस प्रकार का कोई कदम उठाएंगे तो ब्राजील भी जवाबी कार्रवाई करेगा।
विज्ञापन
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के साथ डोनाल्ड ट्रंप की नीति और नीयत की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जहां कुछ देश ट्रंप के साथ खड़े हैं तो वहीं कुछ देश ट्रंप की नीतियों का विरोध कर रहें है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को अपनी अलग मुद्रा अपनाने पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। इसके कुछ घंटों बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने ट्रंप की चेतावनी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने ऐसा कदम उठाया तो ब्राजील भी जवाबी कार्रवाई करेगा।
ब्राजील का सम्मान करें ट्रंप- लूला
ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति लूला ने कहा कि ब्राजील अमेरिका के साथ पारस्परिक सम्मान के आधार पर संबंध चाहता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि अमेरिका ब्राजील के उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा, तो हम भी वही करेंगे। लूला ने कहा कि ट्रंप को अमेरिका चलाने के लिए चुना गया है और उन्हें ब्राजील चलाने के लिए चुना गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ट्रंप ब्राजील का सम्मान करें।
बता दें कि लूला का यह बयान ट्रंप के व्यापार युद्ध के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जो अमेरिकी सहयोगियों के साथ व्यापार विवाद पैदा कर सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ भी बड़े टैरिफ की धमकी दी थी, जब कोलंबिया के राष्ट्रपति ने एक अमेरिकी सैन्य उड़ान को अपने देश में उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
इन देशों के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने पर ट्रंप का विचार
इसके अलावा, ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा, यूरोजोन और अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने की संभावना पर भी विचार किया है। 1 फरवरी से मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो सकता है, जबकि यूरोजोन से आने वाले सामान पर भी टैरिफ की संभावना जताई गई है।
Trending Videos
ब्राजील का सम्मान करें ट्रंप- लूला
ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति लूला ने कहा कि ब्राजील अमेरिका के साथ पारस्परिक सम्मान के आधार पर संबंध चाहता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि अमेरिका ब्राजील के उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा, तो हम भी वही करेंगे। लूला ने कहा कि ट्रंप को अमेरिका चलाने के लिए चुना गया है और उन्हें ब्राजील चलाने के लिए चुना गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ट्रंप ब्राजील का सम्मान करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि लूला का यह बयान ट्रंप के व्यापार युद्ध के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जो अमेरिकी सहयोगियों के साथ व्यापार विवाद पैदा कर सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ भी बड़े टैरिफ की धमकी दी थी, जब कोलंबिया के राष्ट्रपति ने एक अमेरिकी सैन्य उड़ान को अपने देश में उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
इन देशों के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने पर ट्रंप का विचार
इसके अलावा, ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा, यूरोजोन और अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने की संभावना पर भी विचार किया है। 1 फरवरी से मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो सकता है, जबकि यूरोजोन से आने वाले सामान पर भी टैरिफ की संभावना जताई गई है।