सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'Britain has strong faith in India's democratic values and development story', LS Speaker Om Birla said

Om Birla: 'ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास', लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: बशु जैन Updated Thu, 09 Jan 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार

लोकसभा अध्यक्ष बिरला इस समय स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे द्वीप सहित ब्रिटेन के दौरे पर हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में ओम बिरला ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और ब्रिटेन के सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के सांसदों ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की गाथा में विश्वास दिखाया।

'Britain has strong faith in India's democratic values and development story', LS Speaker Om Birla said
लंदन में यूके के सांसदों को संबोधित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला। - फोटो : एक्स/@ombirlakota

विस्तार
Follow Us

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला इस समय स्कॉटलैंड और ग्वेर्नसे द्वीप सहित ब्रिटेन के दौरे पर हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में ओम बिरला ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और ब्रिटेन के सांसदों से मुलाकात की। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बातचीत से भारत-ब्रिटेन संसदीय सहयोग की मजबूती तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी पर प्रभाव पड़ा। ब्रिटेन के सांसदों से मेरी अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की गाथा में विश्वास दिखाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी है, जिससे दुनिया भर में लोकतंत्र में विश्वास को मजबूत करने में मदद मिली है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करते हैं। मैं अपने संविधान के 75 साल पूरे होने पर भारत की नई संसद को देखने के लिए भी सभी को आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति का पैमाना कई अन्य देशों से आगे निकल रहा है और आने वाले वर्षों में भारत निवेश आकर्षित करने वाले शीर्ष देश के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। 21वीं सदी के आने वाले दशक भारत के हैं।

इससे पहले लंदन में ब्रिटिश राजस्थानी समुदाय ने कोटा से सांसद ओम बिरला का स्वागत किया। इस मौके पर ओम बिरला ने केंद्र सरकार के विकसित भारत मिशन को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में बसे भारतीयों को विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रवासी भारतीयों के प्रयास और प्यार की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने लंदन में आंबेडकर संग्रहालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया। 

लोकसभा अध्यक्ष ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर अपने विचार साझा किए। लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। ब्रिटेन के अंतर-सरकारी संबंध मंत्री पैट मैकफैडेन ने मुक्त व्यापार और विनिमय, मजबूत आर्थिक संबंध, सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और रचनात्मकता जैसे विषयों पर बात की। 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक संबंध मजबूत, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं। इसमें रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान टीकों के विकास सहित हमारे सहयोग में संबंधों में लचीलापन स्पष्ट था। ब्रिटेन में नई सरकार के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई गति मिलेगी। 

17 साल में पहली बार ब्रिटेन आए भारत के लोकसभा अध्यक्ष
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है। 17 वर्षों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed