सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   california helicopter crash on huntington beach many injured surface horrifying video

Helicopter Crash: कैलिफोर्निया के तट पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, सामने आया हादसे का भयानक वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 12 Oct 2025 08:25 AM IST
सार

अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ विमान 1980 बेल 222 (टेल नंबर N222EX) है। इस हेलीकॉप्टर के मालिक विमानन क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति एरिक निक्सन हैं।

विज्ञापन
california helicopter crash on huntington beach many injured surface horrifying video
हेलीकॉप्टर हादसे की तस्वीर - फोटो : एक्स/@OC_Scanner
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। यह हादसा स्थानीय समय अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे कैलिफोर्निया के हंटिंग्गटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के नजदीक हुआ। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त दो लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, जिन्हें हादसे के बाद हेलीकॉप्टर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं तीन अन्य लोग हादसाग्रस्त हेलीकॉप्टर की चपेट में आकर घायल हो गए।   


हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने
हेलीकॉप्टर हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचा उड़ान भर रहा था, उसी दौरान हेलीकॉप्टर के पंख वहां मौजूद ताड़ के पेड़ों की पत्तियों से टकरा गए। इससे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई और हेलीकॉप्टर अचानक से ऊपर की तरफ उठा और अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया।  
विज्ञापन
विज्ञापन

 
विमानन क्षेत्र के दिग्गज एरिक निक्सन का था हेलीकॉप्टर
अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ विमान 1980 बेल 222 (टेल नंबर N222EX) है। इस हेलीकॉप्टर के मालिक विमानन क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति एरिक निक्सन हैं। इस दोहरे इंजन वाले मॉडल में दस लोग बैठ सकते हैं और यह लगभग 170 मील प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है। आंकड़ों से पता चलता है कि इस हेलीकॉप्टर ने कुल 1,900 घंटे से भी कम उड़ान भरी थी और इसमें गार्मिन नेविगेशन और ड्यूल कंट्रोल लगे थे।

हादसे की वजह जानने में जुटे अधिकारी
जांच अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पैसिफिक कोस्ट हाइवे को भी एहतियातन बंद कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर जब हादसे का शिकार हुआ तो पहले उन्हें लगा कि यह किसी फिल्म शूटिंग का हिस्सा है। हादसा बेहद डरावना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समुद्र तट पर कार्स एंड कॉप्टर्स नामक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर भी उसी कार्यक्रम का हिस्सा था। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed