सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   canada government says no place for hate aggression amid online threats to hindus by khalistanis

Canada: 'नफरत के लिए यहां कोई जगह नहीं', बढ़ते खालिस्तानी आतंक के बीच कनाडा को समझ आई भारत की बात!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 22 Sep 2023 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब कनाडा की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है। 

canada government says no place for hate aggression amid online threats to hindus by khalistanis
कनाडा की पीएम जस्टिन ट्रूडो - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कनाडा को लग रहा है कि अब भारत की बात धीरे-धीरे समझ आ रही है। दरअसल भारत, कनाडा के सामने कई बार खालिस्तानी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुका था लेकिन कनाडा की सरकार इस सब से अंजान बनी रही। अब जब दोनों देशों के संबंधों में इस मुद्दे पर खटास आ गई है तो अब लग रहा है कि कनाडा की सरकार को भी खालिस्तानी आतंक का नुकसान महसूस हो रहा है और वहां की सरकार ने कहा कि 'कनाडा में नफरत, आक्रामकता और धमकी के लिए कोई जगह नहीं है।'
Trending Videos


हिंदू कनाडाई समुदाय में डर का माहौल
बता दें कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो संदेश जारी कर कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी थी। इसके बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है। जिसे लेकर कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब कनाडा की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कनाडा सरकार ने की आलोचना
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ पोस्ट की जा रही वीडियो पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कनाडा सरकार ने कहा कि 'वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है'। सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में कनाडा सरकार ने लिखा कि 'आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदा करने वाली कार्रवाइयों का इस देश में कोई स्थान नहीं है। यह हमें बांटने की कोशिश है। हम सभी कनाडाई लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं। कनाडाई अपने समुदाय में सुरक्षित महसूस करने के हकदार हैं।' 



हरदीप निज्जर की हत्या से बढ़ा तनाव
बता दें कि बीती 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा की सरकार ने इस हत्या का आरोप भारतीय एजेंटों पर लगाया है। जिसे लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया है। भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताया है और कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed