{"_id":"68fc2353655bbd59950157a9","slug":"canada-post-releases-diwali-themed-stamp-calls-it-a-proud-moment-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा पोस्ट ने जारी किया दिवाली की थीम पर आधारित डाक टिकट, बताया-गर्व का पल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कनाडा पोस्ट ने जारी किया दिवाली की थीम पर आधारित डाक टिकट, बताया-गर्व का पल
एजेंसी, ओटावा
Published by: लव गौर
Updated Sat, 25 Oct 2025 06:40 AM IST
सार
कनाडा पोस्ट ने देश की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने के लिए दिवाली की थीम पर आधारित एक नया डाक टिकट जारी किया है। भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, कनाडा में लगभग 18 लाख भारतवंशी रहते हैं।
विज्ञापन
कनाडा में दिवाली पर डाक टिकट जारी
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा पोस्ट ने देश की सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने के लिए दिवाली की थीम पर आधारित एक नया डाक टिकट जारी किया है। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने दिवाली के उपलक्ष्य में पारंपरिक रंगोली वाला डाक टिकट जारी करने के लिए कनाडा पोस्ट का आभार जताया।
कनाडा पोस्ट ने एक बयान में कहा, दिवाली न सिर्फ कनाडा, बल्कि दुनियाभर में हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों व अन्य समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक विविधता को मान्यता देते हुए एक डाक टिकट जारी कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। बयान में रंगोली के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए इन्हें रचनात्मकता की अभिव्यक्ति व स्वागत का शानदार जरिया बताया गया है।
बयान के अनुसार, रंगोली फर्श पर बनाई जाने वाली कला का सुंदर नमूना है, जिसे धोकर या झाड़कर साफ किया जा सकता है। दिवाली पर अक्सर अनाज, फूलों की पंखुड़ियों, रंगीन रेत या चावल की मदद से कमरों, आंगन व प्रवेश द्वार पर सुंदर रंगोली उकेरी जाती है। कनाडा पोस्ट देश की प्रमुख डाक सेवा प्रदाता कंपनी है। यह 2017 से हर साल दिवाली की थीम पर आधारित डाक टिकट जारी करती है।
कनाडा में रहते हैं 18 लाख भारतवंशी
भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, कनाडा में लगभग 18 लाख भारतवंशी रहते हैं। ये मुख्यतौर पर ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र, ग्रेटर वैंकूवर क्षेत्र, मॉन्ट्रियल (क्यूबेक), कैलगरी व एडमोंटन (अल्बर्टा), ओटावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (ओंटारियो) व विन्निपेग (मैनिटोबा) में रहते हैं। भारतवंशियों ने कनाडाई अर्थव्यवस्था व समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Trending Videos
कनाडा पोस्ट ने एक बयान में कहा, दिवाली न सिर्फ कनाडा, बल्कि दुनियाभर में हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों व अन्य समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक विविधता को मान्यता देते हुए एक डाक टिकट जारी कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। बयान में रंगोली के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए इन्हें रचनात्मकता की अभिव्यक्ति व स्वागत का शानदार जरिया बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान के अनुसार, रंगोली फर्श पर बनाई जाने वाली कला का सुंदर नमूना है, जिसे धोकर या झाड़कर साफ किया जा सकता है। दिवाली पर अक्सर अनाज, फूलों की पंखुड़ियों, रंगीन रेत या चावल की मदद से कमरों, आंगन व प्रवेश द्वार पर सुंदर रंगोली उकेरी जाती है। कनाडा पोस्ट देश की प्रमुख डाक सेवा प्रदाता कंपनी है। यह 2017 से हर साल दिवाली की थीम पर आधारित डाक टिकट जारी करती है।
कनाडा में रहते हैं 18 लाख भारतवंशी
भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, कनाडा में लगभग 18 लाख भारतवंशी रहते हैं। ये मुख्यतौर पर ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र, ग्रेटर वैंकूवर क्षेत्र, मॉन्ट्रियल (क्यूबेक), कैलगरी व एडमोंटन (अल्बर्टा), ओटावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (ओंटारियो) व विन्निपेग (मैनिटोबा) में रहते हैं। भारतवंशियों ने कनाडाई अर्थव्यवस्था व समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।