सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chile Jose Antonio Castelao becomes the new President of Chile, after 35 years the country got a right-wing go

चिली: होजे एंटोनियो कास्ट बने चिली के नए राष्ट्रपति, 35 वर्षों बाद देश को मिली दक्षिण पंथी सरकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 15 Dec 2025 12:33 PM IST
सार

चिली में राष्ट्रपति चुनाव में होजे एंटोनियो ने केंद्र-वाम गठबंधन की उम्मीदवार को हराकर शानदार जीत हासिल की है। 

विज्ञापन
Chile Jose Antonio Castelao becomes the new President of Chile, after 35 years the country got a right-wing go
होजे एंटोनियो कास्ट - फोटो : X@joseantoniokast
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चिली में होजे एंटोनियो कास्ट ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की।  उन्होंने केंद्र-वाम गठबंधन सरकार की उम्मीदवार जीनेट जारा को हराया है। उनकी जीत से देश में लंंबे समय बाद दक्षिण पंथी सरकार के लिए रास्ता साफ हुआ है। 

Trending Videos


कास्ट को 58.2 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने चिली के लोगों से बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, गैर कानूनी लाखों प्रवासियो को निर्वासित करने और लैटिन अमेरिका की सुस्त अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के वादा किया। इसके कारण उन्हें अपने प्रतिपक्ष से ज्यादा वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी और वामपंथी उम्मीदवार को 41.8 प्रतिशत वोट मिले थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 गैब्रियल बोरिक की सरकार में श्रम मंत्री रह चुकी  जारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोकतंत्र जोरदार और साफ बात कहता है।”

चिली की राजधानी सैंटियागो के डाउनटाउन में एक पब्लिक स्क्वायर पर भाषण के दौरान, उन्होंने कहा कि वे नतीजे से निराश न हों। उन्होंने कहा, “हार से ही हम सबसे ज़्यादा सीखते हैं।”

मतदान खत्म होने के दो घंटे से भी कम समय में कास्ट को विजेता घोषित कर दिया गया। उनके प्रवक्ता, आर्टुरो स्क्वेला ने कहा कि पार्टी “चिली जिस मुश्किल से गुज़र रहा है, उसे संभालने की बड़ी चुनौती एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पार्टी गंभीरता से लेगी।”

राजनीति का हवा बदलने का संकेत

बड़े बदलाव की मांग करने वाले चिली के लोग अकेले नहीं हैं। कास्ट का चुनाव उन चुनावों की कड़ी में सबसे नया है, जिन्होंने लैटिन अमेरिका में मौजूदा सरकारों को हटा दिया है, अर्जेंटीना से लेकर बोलीविया तक दक्षिण पंथी नेताओं को सत्ता में लाया है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्टर्न हेमिस्फ़ेयर में अमेरिकी दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, कई मामलों में दुश्मनों को सजा दे रहे हैं और साथियों को इनाम दे रहे हैं।

ट्रंप प्रशासन ने सबसे पहले कास्ट को उनकी जीत की बधाई दी थी। अमेरिकी राज्य सचिव मार्को रुबियो ने एक बयान में कहा, “उनके लीडरशिप पर हमें भरोसा है वह चिली के नागरिकों की सुरक्षा को मज़बूत करने, गैर-कानूनी निर्वासन को खत्म करने और हमारे व्यवसायिक रिश्तों को फिर से मजबूत करने जैसी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएगा।”

दो ध्रूवों में बंटा हुआ चुनाव

कास्ट की जीत ने चिली के लिए एक नए दौर का संकेत दिया, जो 1990 में जनरल ऑगस्टो पिनोशे की खूनी तानाशाही के बाद देश में लोकतंत्र लौटने के बाद पहले कट्टरपंथी दक्षिणपंथ राष्ट्रपति बने। तब से दशकों में दक्षिणपंथ और वामपंथ की सेंट्रिस्ट पार्टियों ने ज़्यादातर बारी-बारी से सत्ता संभाली है।

कास्ट एक पक्के कैथोलिक हैं और वे नौ बच्चों के पिता हैं, जिनके जर्मनी में जन्मे पिता एडॉल्फ हिटलर की नाज़ी पार्टी के पंजीकृत सदस्य थे और उनके भाई ने तानाशाही में मंत्री के तौर पर काम किया था।

कास्ट के नैतिक रूढ़िवादी विचारधारा के नेता है। वह समलंगिक विवाह और गर्भपात का कड़ा विरोध करते हैं। इसी कारण वह अपने पिछले दो चुनावों को हार गए थे। 

लेकिन बोरिक के पूरे कार्यकाल के दौरान, बेकाबू अवैध निर्वासन पहले कभी नहीं हुए। संगठित अपराध के डर ने देश को हिलाकर रख दिया, जो इस चुनाव में हावी रहा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed