सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Australia Sydney Bondi Beach Shooting death toll increases including 12-year-old child

Bondi Shooting: सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16, मरने वालों में 12 साल का बच्चा भी शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 15 Dec 2025 01:48 AM IST
सार

 Bondi Beach Shooting Death Toll Increases: सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल है। 38 लोग घायल हैं, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं।

विज्ञापन
Australia Sydney Bondi Beach Shooting death toll increases including 12-year-old child
बॉन्डी बीच में हुए गोलीकांड में बढ़ी मरने वालों की संख्या - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुए भीषण गोलीकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मृतकों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है।
Trending Videos


रविवार शाम बॉन्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन के आयोजन के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे। इसी दौरान हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अधिकारियों के मुताबिक यह हमला खास तौर पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में 38 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने बताया कि रात भर में मृतकों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्चों पर भी नहीं आई रहम की नजर
इस हमले की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इसमें एक 12 साल के बच्चे की भी जान चली गई। स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क के अनुसार, तीन अन्य बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीमें घायलों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों के घायल होने से यह हमला और भी ज्यादा अमानवीय और भयावह हो जाता है।

ये भी पढ़ें- 'हमारा राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा', तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का अमित शाह पर निशाना

यहूदी समुदाय को निशाना बनाने का आरोप
अधिकारियों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था और इसका मकसद यहूदी समुदाय में डर फैलाना था। हनुक्का जैसे धार्मिक आयोजन को चुनना इस बात की ओर इशारा करता है कि हमलावरों की मंशा साफ तौर पर नफरत फैलाने की थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को आतंकी हमला मानकर जांच कर रही हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बॉन्डी बीच में दहशत और अफरातफरी
गोलीबारी शुरू होते ही बॉन्डी बीच पर अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई लोग अपने परिवार के सदस्यों से बिछुड़ गए। चश्मदीदों के मुताबिक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीच और आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।

इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में शोक और गुस्से का माहौल है। सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और दोषियों को सख्त सजा देने का भरोसा दिया है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब दुनियाभर में यहूदी समुदाय के खिलाफ हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। बॉन्डी बीच गोलीकांड को ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे खौफनाक हमलों में से एक माना जा रहा है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed