सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world updates 15 December JetBlue flight near Venezuela avoids midair collision US Air Force tanker

World Updates: वेनेजुएला के पास आसमान में बड़ा हादसा टला; ग्वाटेमाला में हिंसा से कम से कम पांच की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 15 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
world updates 15 December JetBlue flight near Venezuela avoids midair collision US Air Force tanker
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
कैरेबियाई देश कुराकाओ से न्यूयॉर्क जा रही जेटब्लू की एक उड़ान शुक्रवार को बड़े हवाई हादसे से बाल-बाल बच गई। पायलट को अमेरिकी वायुसेना के एक ईंधन भरने वाले टैंकर विमान से टकराव से बचने के लिए उड़ान की चढ़ान रोकनी पड़ी। पायलट ने सैन्य विमान पर सीधे उड़ान मार्ग में आने और ट्रांसपोंडर बंद रखने का आरोप लगाया। यह घटना वेनिजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुई। पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच रिकॉर्ड हुई बातचीत में पायलट ने कहा कि हम लगभग हवा में टकरा ही गए थे। वे सीधे हमारे रास्ते में आए। उनका ट्रांसपोंडर चालू नहीं था, यह हैरान करने वाला है। यह घटना जेटब्लू फ्लाइट 1112 के साथ हुई, जो कुराकाओ से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे की ओर जा रही थी। पायलट के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना का टैंकर विमान उसी ऊंचाई पर था और महज 2 से 5 मील की दूरी से सामने से गुजरा। टकराव टालने के लिए विमान की चढ़ान रोकनी पड़ी। पायलट ने बताया कि इसके बाद सैन्य विमान वेनिजुएला के हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ गया। जेटब्लू के प्रवक्ता डेरेक डोंब्रोव्स्की ने कहा कि घटना की सूचना संघीय अधिकारियों को दे दी गई है और किसी भी जांच में कंपनी सहयोग करेगी। पेंटागन ने टिप्पणी के लिए वायुसेना का हवाला दिया, लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
Trending Videos


ब्राजील: पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की सजा कम करने वाले विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन
ब्राजील की संसद में इस हफ्ते एक विधेयक पारित होने के बाद रविवार को हजारों लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरे। इस विधेयक में पूर्व राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो की जेल की सजा घटाने का प्रावधान है। बोल्सोनारो को तख्तापलट का प्रयास करने के आरोप में 27 साल से अधिक सजा सुनाई गई थी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


राजधानी ब्रासीलिया और साओ पाउलो, फ्लोरियानोपोलिस, साल्वाडोर और रेसिफ जैसे देश के अन्य बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए। रियो डी जनेरियो के कोपाकबाना बोर्डवॉक पर 'नो एमनेस्टी' और 'आउट विद हुगो मोट्टा' के नारे लगा रहे थे। हुगो मोट्टा निचली सदन के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने बुधवार को इस विधेयक को मंजूरी दी थी। अब यह विधेयक सीनेट में है।

प्यूर्टो रिको की गवर्नर ने विवादित विधेयक पर किए हस्ताक्षर
प्यूर्टो रिको की गवर्नर जेनिफर गोंजालेज ने रविवार को एक विवादित विधेयक पर हस्ताक्षर किए। आलोचक का कहना है कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और सार्वजनिक जानकारी तक पहुंच को मुश्किल बना देगा। प्यूर्टो रिको लंबे समय से सरकारी पारदर्शिता की कमी के लिए जाना जाता रहा है।

गोंजालेज ने कहा कि यह विधेयक मौजूदा कानून में संशोधन करता है, ताकि नियम अधिक स्पष्ट हों, भ्रम कम हो और मुकदमों की संख्या कम हो। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें नियमों का पालन न करने पर दंड तय किया गया है।

कई मीडिया संगठन और नागरिक अधिकार समूहों ने विधेयक का विरोध किया है। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के उत्तरी अमेरिका के कार्यकारी निदेशक क्लेटन वेइमर ने कहा, यह अविश्वसनीय है। इस संशोधन से प्यूर्टो रिको के नेता जानबूझकर अपने नागरिकों की जानकारी तक पहुंच को रोकेंगे और प्रेस की स्वतंत्रता की गुणवत्ता को भी कम करेंगे। 

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में वाम उम्मीदवार ने हार मानी, कास्ट विजयी
चिली की सत्तारूढ़ वाम गठबंधन की उम्मीदवार जेनेट जारा ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। शुरुआती नतीजों में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट को मजबूत बढ़त मिलती दिखाई दी। मतदाताओं ने बढ़ते अपराध और अप्रवासन के डर के बीच बदलाव के पक्ष में मतदान किया।

83 फीसदी मतों की गणना हो चुकी है। कास्ट ने 58 फीसदी और जारा ने 41 फीसदी वोट हासिल किए। जारा ने सोशल मीडिया पर कास्ट को चुनावी जीत पर बधाई दी और समर्थकों से वादा किया कि वह देश के बेहतर भविष्य के लिए काम करती रहेंगी। 

हत्या मामला: मुकदमे का सामना कराने के लिए पेरू से अमेरिका लाया गया व्यक्ति
दक्षिण कैलिफोर्निया के जंगल में अपनी पत्नी की हत्या करने और उसका शव फेंकने के आरोप में मुकदमे का सामना करने के लिए एक व्यक्ति को पेरू से अमेरिका लाया गया। लॉस एंजिलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग ने कहा, जोसिमार कैब्ररा (36 वर्षीय) शुक्रवार रात लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। उसे अगस्त के अंत से पेरू में हिरासत में रखा गया था। जिला अटॉर्नी कार्यालय ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दायर किया है। रविवार तक यह पता नहीं था कि उसके पास वकील है या नहीं।

शेयला कैब्ररा (33 वर्षीय) का शव 16 अगस्त को लॉस एंजिलिस काउंटी के लैंकेस्टर शहर के दक्षिण में एंजल्स नेशनल फॉरेस्ट के एक ढलान के नीचे पाया गया।

वेनेजुएला के पास आसमान में बड़ा हादसा टला
कैरेबियाई देश कुराकाओ से न्यूयॉर्क जा रही जेटब्लू की एक उड़ान शुक्रवार को बड़े हवाई हादसे से बाल-बाल बच गई। पायलट को अमेरिकी वायुसेना के एक ईंधन भरने वाले टैंकर विमान से टकराव से बचने के लिए उड़ान की चढ़ान रोकनी पड़ी। पायलट ने सैन्य विमान पर सीधे उड़ान मार्ग में आने और ट्रांसपोंडर बंद रखने का आरोप लगाया। यह घटना वेनिजुएला के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हुई। पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच रिकॉर्ड हुई बातचीत में पायलट ने कहा कि हम लगभग हवा में टकरा ही गए थे। वे सीधे हमारे रास्ते में आए। उनका ट्रांसपोंडर चालू नहीं था, यह हैरान करने वाला है।” यह घटना जेटब्लू फ्लाइट 1112 के साथ हुई, जो कुराकाओ से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे की ओर जा रही थी। पायलट के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना का टैंकर विमान उसी ऊंचाई पर था और महज दो से पांच मील की दूरी से सामने से गुजरा। टकराव टालने के लिए विमान की चढ़ान रोकनी पड़ी। पायलट ने बताया कि इसके बाद सैन्य विमान वेनिजुएला के हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ गया। जेटब्लू के प्रवक्ता डेरेक डोंब्रोव्स्की ने कहा कि घटना की सूचना संघीय अधिकारियों को दे दी गई है और किसी भी जांच में कंपनी सहयोग करेगी। पेंटागन ने टिप्पणी के लिए वायुसेना का हवाला दिया, लेकिन तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

एच-1बी वीजा के आवेदकों के लिए कड़ी जांच प्रक्रिया लागू
ट्रंप प्रशासन 15 दिसंबर से एच-1बी वीजा और उसके आश्रित एच-4 वीजा आवेदकों के लिए कड़ी जांच प्रक्रिया लागू करेगा। इसके तहत अब इन वीजा श्रेणियों के सभी आवेदकों की सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच होगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इस फैसले का मकसद वीजा प्रक्रिया को और अधिक सख्त तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुरूप बनाना है। इन  श्रेणियों के आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग पब्लिक रखने को कहा गया है।

नेपाल में भारतीय राजदूत के स्वास्थ्य में सुधार
नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव को स्टेंट डाला गया है। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। राजदूत को शुक्रवार को चंपादेवी पहाड़ी पर हाइकिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर से ग्रांडी अस्पताल लाया गया। जांच में हृदय की बाईं धमनी में ब्लॉकेज मिलने पर स्टेंट डाला गया।

लश्कर के आतंकी ने भारत को दी धमकी
लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी अब्दुल रऊफ ने फिर जहर उगला है। लश्कर संस्थापक व अमेरिका की तरफ से आतंकी घोषित हाफिज सईद के करीबी रऊफ ने खुलेआम भारत पर हमले और दिल्ली को दुल्हन बनाने की धमकी दी है। हाल में जारी एक वीडियो में उसे भारत को उकसाने वाली बातें करते सुना जा सकता है। वीडियो में वह इस बात को खारिज करता है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है। 

बलोच नेता की अपील-पाकिस्तानी कब्जे को बेनकाब करतीं फिल्में बनाएं
वाशिंगटन। बलोच अमेरिकन कांग्रेस के अध्यक्ष तारा चंद ने भारतीय फिल्म उद्योग से ऐसी फिल्में बनाने की अपील की है, जो बलूचिस्तान पर पाकिस्तान के जबरन और अलोकतांत्रिक कब्जे को दिखाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि, बलूचिस्तान ने मार्च 1948 में पाकिस्तान के कब्जा करने से पहले ही स्वतंत्रता हासिल की थी। चंद ने आरोप लगाया कि इस कब्जे के बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान के अरबों डॉलर के प्राकृतिक संसाधनों को योजनाबद्ध तरीके से लूटा है।

अटॉर्नी जनरल को हटाने के फैसले पर सुप्रीम रोक
इस्राइल के सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को सरकार के अटॉर्नी जनरल गाली बहारव-मियारा को पद से हटाने के फैसले को पलट दिया और कहा कि वह अपने पद पर बनी रहेंगी। न्यायालय ने सरकार के इस प्रयास में प्रक्रियात्मक दोषों और कानूनी आधार की कमी के कारण उसकी आलोचना की। सात न्यायाधीशों की पीठ ने जोर दिया कि कानून का शासन सभी पर लागू होता है और कहा कि सरकार के इस आचरण के कारण हुई बड़ी असुविधा हुई है। न्यायालय ने कहा कि अगस्त में बिना उचित परामर्श और कानूनी आधार के बहारव-मियारा को हटाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था।

बीजिंग में तबला वादक जाकिर हुसैन को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
चीन के बीजिंग में भारतीय दूतावास ने महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की याद में संगीत कार्यक्रम स्मरण का आयोजन किया। इसे विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के सम्मानित कलाकार और तबला शिक्षक बिवाकर चौधरी ने तैयार किया। दूतावास ने शनिवार को पोस्ट में कहा कि कार्यक्रम में हर ताल उस महान कलाकार को श्रद्धांजलि थी, जिनकी कलात्मकता ने सरहदों को पार करके लाखों लोगों के दिलों को छुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed