सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Morocco Algeria border Many African migrants die from the cold human rights groups express concern

Morocco: मोरक्को-अल्जीरिया सीमा पर ठंड से 9 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, मानवाधिकार समूहों ने जताई चिंता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रबात Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 15 Dec 2025 10:36 AM IST
सार

मोरक्को के रास असफूर में सर्दियों की कड़ाके की ठंड के कारण नौ अफ्रीकी प्रवासी मारे गए, जिनमें सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। मानवाधिकार संगठन ने कहा कि उनके थके शरीर अत्यधिक ठंड सहन नहीं कर सके। मृतकों में एक गिनी का प्रवासी था, बाकी सब-सहारन अफ्रीका से।

विज्ञापन
Morocco Algeria border Many African migrants die from the cold human rights groups express concern
मोरक्को का झंडा - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोरक्को से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अल्जीरिया सीमा के पास रास असफूर इलाके में बेहद ठंडे मौसम के कारण नौ अफ्रीकी प्रवासी की मौत हो गई है। यह क्षेत्र सर्दियों में बहुत ठंडा होता है। मरने वालों में सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। ऐसे में मोरक्को के मानवाधिकार संगठन ने चिंता जताते हुए कहा कि उनके थके हुए शरीर अत्यधिक ठंड सहन नहीं कर सके।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, इनमें से एक प्रवासी गिनी का था, जबकि बाकी लोग सब-सहारन अफ्रीका के विभिन्न देशों से थे। उनकी पहचान के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है। मोरक्को की आंतरिक मंत्रालय ने इस मामले पर तुरंत कोई बयान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Japan Stabbing: 30 वर्षीय युवक के सिर पर सवार हुई सनक, दो लोगों को चाकू मारा; फुकुओका शहर में पुलिस ने दबोचा

मानवाधिकार समहों ने जताई चिंता
इन प्रवासियों की मौत पर मानवाधिकार समूह ने कहा कि मरने वाले छह शव पिछले हफ्ते दफन किए गए और दो शव संबंधियों की मांग पर रखे गए। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी निगरानी की जाएगी। मोरक्को के अन्य मानवाधिकार संगठन ने इस हफ्ते सीमाओं को मानवतावादी बनाने, अवैध प्रवास और निवास को अपराध नहीं मानने और गायब हुए प्रवासियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि रास असफूर जैसी त्रासदियों से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:- US: एच-1बी और एच-4 वीजा आवेदकों के लिए सोशल मीडिया जांच का नियम आज से लागू, पब्लिक करनी होगी प्राइवेसी सेटिंग

हर साल होता है हजारों प्रवासियों का प्रवेश
बता दें कि हर साल हजारों प्रवासी बेहतर जीवन की तलाश में उत्तरी अफ्रीका से यूरोप की ओर अवैध रूप से जाने की कोशिश करते हैं। कुछ स्पेन के छोटे हिस्सों, सीउता और मेलिला तक पहुंचने के लिए बॉर्डर फेंस पर चढ़ते हैं या तैरते हैं। कुछ कैनरी द्वीप तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता लेते हैं। मोरक्को की सुरक्षा एजेंसियां ऐसे प्रयासों को अक्सर रोक देती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed