सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israel-Hezbollah tensions IDF airstrikes in southern Lebanon kill several including a senior militant

इस्राइल-हिजबुल्ला तनाव: दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के हवाई हमले, वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या समेत कई ढेर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 15 Dec 2025 07:50 AM IST
सार

दक्षिणी लेबनान में इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच टकराव फिर तेज हो गया है। इस्राइली सेना ने हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या अल-हज्ज समेत तीन आतंकियों को मारने का दावा किया है।

विज्ञापन
Israel-Hezbollah tensions IDF airstrikes in southern Lebanon kill several including a senior militant
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

दक्षिणी लेबनान में इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव एक बार फिर तेज हो गया है। जहां इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ आतंकी जकारिया याह्या अल-हज्ज समेत तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ के अनुसार ये आतंकी संगठन के ढांचे को दोबारा खड़ा करने में लगे थे और इस्राइल की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


आईडीएफ के मुताबिक जकारिया अल-हज्ज हिजबुल्ला में अहम भूमिका निभा रहा था। वह लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों के भीतर अपने लोगों को सक्रिय करता था और हिजबुल्ला के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाने का काम करता था। ऐसे में इस्राइली सेना ने कहा कि उसकी गतिविधियां इस्राइल के लिए खतरा थीं और इस्राइल-लेबनान के बीच हुए समझौते का उल्लंघन भी थीं।

ये भी पढ़ें:- Bondi Shooting: सिडनी गोलीकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 16, मरने वालों में 12 साल का बच्चा भी शामिल

इस्राइल के अलग-अलग जगहों पर हमला
मामले में आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस हमले से कुछ ही घंटे पहले उसने दक्षिणी लेबनान में दो और हिजबुल्ला आतंकियों को भी अलग-अलग हमलों में मार गिराया। इतना ही नहीं इस्राइली सेना ने यह भी दावा किया कि लेबनान के याटर इलाके में आईडीएफ ने एक ऐसे आतंकी को मारा, जो हिजबुल्ला के आतंकवादी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिशों में शामिल था।

दूसरी ओर बिंत जिबैल इलाके में एक और आतंकी को मार गिराया गया, जो हिजबुल्ला का स्थानीय प्रतिनिधि था। वह लोगों से संपर्क रखता था और निजी संपत्तियों पर कब्ज़ा कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करता था। ऐसे में आईडीएफ का कहना है कि ये सभी हमले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:- Ukraine: जेलेंस्की ने छोड़ी NATO सदस्यता की जिद, जमीन छोड़ने से किया इनकार; US के दबाव के सामने अड़ा यूक्रेन

अब तक 40 से ज्यादा आतंकी ढेर
अक्तूबर से लेकर अभी तक दक्षिणी लेबनान के करीब 30 इलाकों में इस्राइल के हमले में 40 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। इस बात का दावा इस्राइल की सेना ने किया। जो हिजबुल्ला के ढांचे को दोबारा मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि इस्राइल ने हिजबुल्ला पर सीजफायर समझौते का बार-बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस्राइल का कहना है कि हिजबुल्ला अब तक इस समझौते को 1,900 से ज्यादा बार तोड़ चुका है।

अन्य वीडियो

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed