सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hong Kong Jimmy Lai Conviction Updates pro-democracy activist found guilty case related to national security

Jimmy Lai Conviction: हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई दोषी पाए गए, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है मुकदमा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 15 Dec 2025 08:43 AM IST
सार

Jimmy Lai Conviction: हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक और मीडिया उद्योगपति रहे जिमी लाई को एक मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराया गया है, जिससे उन्हें उम्रकैद हो सकती है। उन पर विदेशी ताकतों के साथ साजिश और राष्ट्रविरोधी लेख प्रकाशित करने के आरोप थे, जिन्हें उन्होंने खारिज किया। अब 12 जनवरी से चार दिन की सुनवाई होगी, जिसमें उन्हें कम सजा देने के लिए दलीलें पेश करने का मौका मिलेगा।

विज्ञापन
Hong Kong Jimmy Lai Conviction Updates pro-democracy activist found guilty case related to national security
हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक और बीजिंग के मुखर आलोचक जिमी लाई को शहर की एक अदालत ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के एक मामले में दोषी ठहराया, जिससे उन्हें उम्रकैद हो सकती है। 
Trending Videos


अगस्त 2020 में गिरफ्तार हुए थे जिमी लाई
तीन जजों ने जिमी लाई (78 वर्षीय) को विदेशी ताकतों के साथ साजिश रचकर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और राष्ट्रविरोधी लेख प्रकाशित करने की साजिश के आरोप में दोषी ठहराया। हालांकि, जिमी लाई ने इन सभी आरोपों को खारिज किया और खुद को निर्दोष बताया। लाई को अगस्त 2020 में बीजिंग की ओर से लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह कानून 2019 में बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद लागू किया गया था। पांच साल की हिरासत के दौरान लाई कई छोटे अपराधों के लिए भी सजा सुनाईगई और अब वे शारीरिक रूप से कमजोर और दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'डरने की जरूरत नहीं, गर्व के साथ हनुक्का मनाएं', ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी के बाद बोले ट्रंप

सुनवाई के दौरान पत्नी और बेटा भी था मौजूद
सुनवाई में लाई की पत्नी और बेटे के साथ हांगकांग के रोमन कैथोलिक कार्डिनल जोसेफ जेन भी मौजूद थे। लाई ने अपने परिवार की ओर सिर हिलाया और होंठ दबाए, फिर सुरक्षा कर्मी उन्हें कोर्ट रूम से बाहर ले गए। लाई का मुकदमा बिना जूरी के चला। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ इस मुकदमे को बहुत ध्यान से देख रहे थे। वे देख रहे थे कि हांगकांग में मीडिया कितना स्वतंत्र है और अदालतें कितनी निष्पक्ष फैसले लेती हैं।

लोकतंत्र समर्थक एपल डेली अखबार के संस्थापक थे जिमी
जिमी लाई का फैसला बीजिंग के कूटनीतिक संबंधों के लिए भी एक परीक्षा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के साथ इस मामले को उठाया और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि उनकी सरकार ने लाई की रिहाई को प्राथमिकता बनाई है। अब बंद हो चुके लोकतंत्र समर्थक अखबार एपल डेली के संस्थापक जिमी लाई को विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश करने और राष्ट्रविरोधी सामग्री प्रकाशित करने के दो- दो आरोपों में दोषी ठहराया गया। हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप में उन्हें तीन साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है, जबकि राष्ट्रविरोधी लेख प्रकाशित करने के आरोप में अधिकतम दो साल की जेल हो सकती है। 12 जनवरी से जिमी लाई के पक्ष में चार दिन की सुनवाई होगी, जिसमें उन्हें कम सजा देने के लिए दलीलें पेश करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: सिंगापुर सरकार के बड़े फैसले, प्रवासी कामगारों के जीवन स्तर में होगा सुधार; मिलेंगी कई सुविधाएं

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखर आलोचक रहे 
एपल डेली हांगकांग सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की मुखर आलोचक थी। 2021 में पुलिस ने इसके कार्यालय पर छापा मारा और वरिष्ठ पत्रकारों को गिरफ्तार किया, साथ ही अखबार की संपत्ति को जब्त कर दिया। 156 दिन तक चले मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने लाई पर आरोप लगाया कि उन्होंने एपल डेली के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर विदेशी ताकतों से हांगकांग या चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की साजिश की।

अभियोजन ने यह भी दावा किया कि लाई ने जुलाई 2019 में अमेरिकी  के तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोंपियो से मुलाकात कर यह साजिश रची। अभियोजन ने 161 प्रकाशनों को साक्ष्य के रूप में पेश किया, जिसमें एपल डेली के लेख, सोशल मीडिया पोस्ट और टेक्स्ट संदेश शामिल थे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed