{"_id":"67be8915bbebea96a3057c68","slug":"chile-power-blackout-leaves-most-of-country-in-darkness-government-impose-curfew-emergency-2025-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chile: बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबा दक्षिण अमेरिकी देश चिली, सरकार ने लगाया आपातकाल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Chile: बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबा दक्षिण अमेरिकी देश चिली, सरकार ने लगाया आपातकाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सैंटियागो
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 26 Feb 2025 09:05 AM IST
सार
अधिकारी बिजली बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं। हालात को देखते हुए चिली की सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है और रात में अनिवार्य रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया है।
विज्ञापन
चिली में बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबा देश
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
चिली में मंगलवार को अचानक बिजली गुल होने से पूरा जनजीवन थम गया और देश का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में डूब गया। इसके चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई। इंटरनेट बंद होने से व्यवसाय और दैनिक जीवन भी थम गया। अधिकारी बिजली बहाल करने की कोशिशों में जुटे हैं। हालात को देखते हुए चिली की सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है और रात में अनिवार्य रूप से कर्फ्यू लागू कर दिया है।
हालात अभी और बिगड़ सकते हैं
बिजली गुल होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक देश ने खनन कार्य भी बंद हो गया है। कई इलाकों में लोगों ने पानी की कमी की शिकायत की है क्योंकि बिजली से चलने वाले पंप नहीं चल पा रहे हैं। हालांकि आपातकालीन जनरेटर्स की मदद ने अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों को चालू रखने की कोशिश की जा रही है। चिली सरकार की आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने चेताया है कि हालात और खराब हो सकते हैं क्योंकि अभी तक बिजली गुल होने का कारण पता नहीं चल सका है।
हालात संभालने के लिए सेना सड़कों पर उतरी
हालात इस कदर खराब हैं कि अंधेरे में डूबे इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए चिली की सरकार ने सेना उतार दी है। साथ ही सुरक्षाबल के जवान ही अंधेरी सड़कों पर ट्रैफिक का प्रबंधन कर रहे हैं। सारे व्यापार, फिल्म थियेटर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आयोजन सब रद्द हो गए हैं। इन हालात से लोगों में असमजस और भय की स्थिति है। सरकार ने लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है। इसके चलते देश में हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई उड़ानें रद्द हो गई हैं।
Trending Videos
हालात अभी और बिगड़ सकते हैं
बिजली गुल होने के बाद दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक देश ने खनन कार्य भी बंद हो गया है। कई इलाकों में लोगों ने पानी की कमी की शिकायत की है क्योंकि बिजली से चलने वाले पंप नहीं चल पा रहे हैं। हालांकि आपातकालीन जनरेटर्स की मदद ने अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों को चालू रखने की कोशिश की जा रही है। चिली सरकार की आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना तोहा ने चेताया है कि हालात और खराब हो सकते हैं क्योंकि अभी तक बिजली गुल होने का कारण पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालात संभालने के लिए सेना सड़कों पर उतरी
हालात इस कदर खराब हैं कि अंधेरे में डूबे इलाकों में लोगों की सुरक्षा के लिए चिली की सरकार ने सेना उतार दी है। साथ ही सुरक्षाबल के जवान ही अंधेरी सड़कों पर ट्रैफिक का प्रबंधन कर रहे हैं। सारे व्यापार, फिल्म थियेटर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आयोजन सब रद्द हो गए हैं। इन हालात से लोगों में असमजस और भय की स्थिति है। सरकार ने लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील की है। इसके चलते देश में हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई उड़ानें रद्द हो गई हैं।