सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China model is being seriously studied to control big tech companies in the West

बड़ी टेक कंपनियों पर कैसे लगे लगाम: पश्चिम में ‘चीन के मॉडल’ का अध्ययन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ब्रसेल्स Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 18 Oct 2021 08:35 PM IST
सार

पर्यवेक्षकों ने कहा है कि चीन ने पश्चिमी देशों की तुलना में काफी पहले इस खतरे को समझ लिया। उसने अपने यहां डिजिटल कंपनियों की जांच-पड़ताल का एक सिस्टम बना लिया है। एक समय चीन के ऑनलाइन भुगतान के 94 फीसदी हिस्से पर अलीबाबा कंपनी के अली-पे और टेंसेंट कंपनी के वीचैट का कब्जा था...

विज्ञापन
China model is being seriously studied to control big tech companies in the West
अलीबाबा कंपनी - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी देशों में बड़ी टेक कंपनियों पर लगाम कसने के लिए ‘चीन के मॉडल’ का गंभीरता से अध्ययन किया जा रहा है। वेबसाइट पॉलिटिको.ईयू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है- ‘ऐसा अक्सर नहीं होता, जब नीति संबंधी समाधानों के लिए पश्चिम चीन की तरफ देखे। खास कर उस हाल में जब चीन के उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकारों के हनन को लेकर राजनयिक संबंध खट्टे हो गए हों। लेकिन बड़ी टेक कंपनियों की तरफ से पैदा किए जा रहे मौद्रिक संकट की वजह यह विचित्र स्थिति पैदा हुई है कि पश्चिम चीन की तरफ देख रहा है।’

Trending Videos


जानकारों का कहना है कि फेसबुक के अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा के समय से ही पश्चिमी राजधानियों में काफी चिंता है। फेसबुक ने दो साल पहले कहा था कि वह 25 दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर डिएम नाम से अपनी डिजिटल मुद्रा लॉन्च करेगी। यूरोपीय राजधानियों में इस घोषणा को गंभीरता से लिया गया। फेसबुक के दुनिया में तीन अरब से अधिक यूजर हैं। डिएम मुद्रा उन सबको उपलब्ध होगी। आशंका है कि अगर बड़ी संख्या में लोगों ने उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, तो मुद्रा कारोबार पर विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की पकड़ कमजोर पड़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के प्रमुख ऑगस्टीन कारस्टेन्स ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा- ‘बड़ी टेक कंपनियों के बड़े नेटवर्क की वजह से उनकी मुद्राओं को तेजी से बड़ी संख्या में लोग अपना सकते हैं। उससे बाजार की शक्तियों का कुछ ही हाथों में और अधिक केंद्रीकरण हो जाएगा। उससे वित्तीय स्थिरता, उचित प्रतिस्पर्धा, और डाटा की निगरानी खतरे में पड़ जाएगी।’

पर्यवेक्षकों ने कहा है कि चीन ने पश्चिमी देशों की तुलना में काफी पहले इस खतरे को समझ लिया। उसने अपने यहां डिजिटल कंपनियों की जांच-पड़ताल का एक सिस्टम बना लिया है। एक समय चीन के ऑनलाइन भुगतान के 94 फीसदी हिस्से पर अलीबाबा कंपनी के अली-पे और टेंसेंट कंपनी के वीचैट का कब्जा था। लेकिन अब ये बीते समय की बात हो गई है। वहां डिजिटल कंपनियों के लिए यह नियम लागू किया गया है- एक जैसे कारोबार में सबके लिए एक जैसे नियम।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (चीन के केंद्रीय बैंक) के गवर्नर यी गांग ने पिछले हफ्ते आयोजित कांफ्रेंस में कहा- चीन में अब बड़ी कंपनियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे एक फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी बनाएं और वित्तीय गतिविधियों में शामिल सभी सहयोगी कंपनियों को उसी के तहत ले आएं। इससे वित्तीय कारोबार को टेक्नलॉजी सेवाओं से अलग करने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनी के दूसरे कारोबार से भी वित्तीय कारोबार का सीधा संबंध नहीं रह जाएगा।

दूसरी तरफ जी-7 देशों में अभी टेक कंपनियों के लिए नए नियम लागू करने पर अभी विचार-विमर्श का दौर ही चल रहा है। पिछले हफ्ते जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंकों के गवर्नरों की बैठक वाशिंगटन में हुई। उसमें इस बात पर जोर दिया गया कि जब तक विनियामक व्यवस्था तैयार नहीं हो जाती, किसी कंपनी को अपनी डिजिटल मुद्रा लॉन्च नहीं करना चाहिए।

इस बैठक में फ्रांस के सेंट्रल बैंक के गवर्नर फ्रांक्वां विलेरॉय दे गालहा ने कहा कि कई बड़ी टेक कंपनियों का वित्तीय कारोबार से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये कंपनियां अपने अकूत धन का दुरुपयोग करते हुए छोटी कंपनियों को नुकसान में ना डाल दें। इन चर्चाओं के बीच यी गांग ने कहा- ‘मुद्रा डिजिटलाइजेशन के बारे में अंतरराष्ट्रीय नियमों को तय करने की प्रक्रिया में भागीदारी के लिए हम तैयार हैँ।’

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed