सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China Tennis player Peng Shuai missing from several days, she accused former Chinese deputy prime minister Zhang Gooli for sexual harassment

जैक मा के बाद लापता है टेनिस खिलाड़ी: चीन में सेलिब्रिटिज के अचानक गायब हो जाने का है लंबा सिलसिला

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: Harendra Chaudhary Updated Sat, 20 Nov 2021 07:05 PM IST
सार

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में जिन बड़ी शख्सियतों पर गाज गिरी, उनमें इंटरपोल के पूर्व प्रमुख मेंग होंगवेई भी हैं। मेंग 2016 में इंटरपोल से प्रमुख चुने गए थे। 2018 में उनके कार्यकाल को अचानक खत्म कर दिया गया। उसके बाद जब वे चीन लौटे, तब वे गायब हो गए...

विज्ञापन
China Tennis player Peng Shuai missing from several days, she accused former Chinese deputy prime minister Zhang Gooli for sexual harassment
पेंग शुआई - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीनी सोशल मीडिया पर शनिवार को टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई की तस्वीरें जारी की गईं। इनमें दावा किया गया कि ये तस्वीरें खुद पेंग ने सोशल मीडिया साइट वी-चैट पर डाली हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों को सप्ताहांत के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। जबकि पश्चिमी मीडिया का दावा है कि पेंग कई दिनों से गायब हैं। पेंग ने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गोओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस संघ और पश्चिमी मीडिया का आरोप है कि उसके बाद उन्हें गायब कर दिया गया है।

Trending Videos

 
पेंग के प्रकरण के साथ उन चीनी सेलिब्रिटीज की चर्चा एक बार फिर ताजा हो गई है, जो पिछले कुछ वर्षों के दौरान अचानक गायब हो गए। उनमें एक कलाकार अइ वेईवेई हैं, जिन्हें 2011 में गिरफ्तार किया गया था। वे 81 दिन जेल में रहे। इस दौरान दुनिया को उनके बारे में कोई खबर नहीं दी गई। चीन सरकार की नीतियों की आलोचना करने के कारण चार साल तक उनका पासपोर्ट जब्त रखा गया। 2015 में जाकर वे लंदन पहुंचे, जहां अब उनका निवास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभिनेता पर जवानों को गुमराह करने का आरोप

हाल का एक मामला अरबपति अभिनेता झाओ वेई का है। पिछले अगस्त में वे अचानक सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए थे। तभी चीन सरकार ने सेलिब्रिटिज के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम छेड़ी थी। चीन सरकार का आरोप है कि इन सेलिब्रिटिज के प्रभाव के कारण देश के नौजवान गुमराह हो रहे हैं। अगस्त से वे फिल्में और टीवी शो चीन में वेब स्ट्रीमिंग साइट्स से हटा दी गईं, जिनमें झाओ ने अभिनय किया है। यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि झाओ को उनके घर में नजरबंद रखा गया है, उन्होंने खुद को ही पब्लिक लाइफ से अलग कर लिया है।

 
राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में जिन बड़ी शख्सियतों पर गाज गिरी, उनमें इंटरपोल के पूर्व प्रमुख मेंग होंगवेई भी हैं। मेंग 2016 में इंटरपोल से प्रमुख चुने गए थे। 2018 में उनके कार्यकाल को अचानक खत्म कर दिया गया। उसके बाद जब वे चीन लौटे, तब वे गायब हो गए। चीन सरकार ने उन पर घूस लेने का आरोप लगाया और उन्हें सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी से निकाल दिया गया। अब वे 13 साल की कैद काट रहे हैं।

कई दिनों तक गायब रहे थे कारोबारी जैक मा

अरबपति कारोबारी और अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले साल गायब हुए थे। तभी उनके कंपनी समूह के खिलाफ चीन सरकार ने कार्रवाई शुरू की थी। उसके कई महीनों बाद तक उनका कहीं अता-पता नहीं रहा। इस सूची में हांगकांग के पुस्तक विक्रेता गुइ मिन्हाई का नाम भी है। थाईलैंड में छुट्टी मानते समय अचानक अक्टूबर 2015 में वे गायब हो गए। 2016 में वे चीन में नजर आए। तब ये खबर आई कि उन्हें शराब पी कर ड्राइविंग करने के आरोप में जेल में डाला गया था। 2018 में उन्हें रिहा किया गया। लेकिन उसके कुछ दिन के बाद जब वे स्वीडन के एक राजनयिक से मिलने जा रहे थे, तब सादी वर्दी में आए चीनी पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें फिर हिरासत में ले लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed