{"_id":"59d38f664f1c1b6d548b566d","slug":"chinese-bowl-sells-for-record-3-77-dollars-in-auction","type":"story","status":"publish","title_hn":"गजब! ढाई अरब में नीलाम हुई मिट्टी की चाइनीज कटोरी","category":{"title":"China","title_hn":"चीन","slug":"china"}}
गजब! ढाई अरब में नीलाम हुई मिट्टी की चाइनीज कटोरी
एजेंसी/ हान्ग कान्ग
Updated Tue, 03 Oct 2017 07:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन के सांग राजवंश में तकरीबन एक हजार साल पुरानी कटोरी हांगकांग में 3.77 करोड़ डॉलर में मंगलवार को नीलाम हुई। 3.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कीमत वसूल कर इस कटोरी ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। माना जाता है कि चीन का सिरेमिक इतना महंगा पहले कभी नहीं बिका।
Trending Videos
हांगकांग के नीलामी घर में बिकी इस कटोरी की कीमत भारतीय रुपये में 3.605 करोड़ अमेरिकी डॉलर से थोड़ी ज्यादा है। यह कटोरी चीन के दुर्लभ सिरेमिक का एक नमूना है जिसे उत्तर के सांग वंश के राजाओं ने अपने शाही दरबार में इस्तेमाल किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें- 4.64 अरब में बिका हांगकांग का पिंक स्टार हीरा, तोड़े सारे रिकार्ड
इस कटोरी की नीलामी घर के मशहूर सोदबी ने कराई। सोदबी का कहना है कि निजी लोगों के पास इस तरह के सिर्फ चार नमूने मौजूद है। 13 सेंटीमीटर के व्यास वाली इस कटोरी का रंग नीला है।