सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chopper, armoured vehicle: Limping Maduro taken to New York court

US: हेलिकॉप्टर, बख्तरबंद वाहन और लंगड़ाते मादुरो.., वेनेजुएला के अपदस्थ नेता को पेशी के लिए अदालत में लाया गया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 05 Jan 2026 07:32 PM IST
विज्ञापन
सार

US: वेनेजुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो को पेशी के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में लाया गया। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हल्के भूरे रंग के जेल के कपड़े और चमकीले जूते पहले नजर आ रहे हैं और लंगड़ाकर चलते दिख रहे हैं। 

Chopper, armoured vehicle: Limping Maduro taken to New York court
निकोलस मादुरो - फोटो : इंस्टाग्राम/एएनआई ट्रेंडिंग/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वेनज़ुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन पहुंचे, जहां उन्हें अमेरिका में पहली बार अदालत में पेश होना है। यह घटनाक्रम उनकी काराकास में नाटकीय गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुआ है। मादुरो (63 वर्षीय) को हेलिकॉप्टर से मैनहट्टन संघीय कोर्ट के पास हेलिपोर्ट लाया गया और वहां से उन्हें बख्तरबंद वाहन में स्थानांतरित किया गया।
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


मादुरो हल्के भूरे रंग की जेल की पोशाक और चमकीले नारंगी जूतों में नजर आए और ड्रग्स कानून लागू करने वाले एजेंट (डीईए) उन्हें सुरक्षा के साथ अदालत ले गए। उन्हें लंगड़ाकर चलते हुए देखा गया। उनके साथ एक महिला भी थीं, जिन्हें उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस बताया जा रहा है और वह भी हिरासत में हैं।

इससे पहले मादुरो को एक काफिले में ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन हिरासत केंद्र लाया गया, जहां उन्हें अमेरिका आने के बाद ड्रग्स और हथियारों के आरोपों में रखा गया था। उन्हें आज अदालत में औपचारिक रूप से नशीली दवाओं की तस्करी के आरोपों का सामना करना है।

काराकास में गिरफ्तारी के बाद मादुरो मादुरो को आज न्यूयॉर्क लाया गया। अमेरिका ने एक सैन्य अभियान के जरिये उन्हें हिरासत में लिया है। उन पर नशीली दवाओं की तस्करी और हथियारों के अपराध से जुड़े आरोप हैं। अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए एक आपराधिक नेटवर्क का नेतृत्व किया।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियां टूटीं; हिरासत में संदिग्ध आरोपी

इस मामले की निगरानी कौन कर रहा है? 
यह मामला न्यूयॉर्क में अमेरिकी जिला अदालत के जज एल्विन के. हेलरस्टीन को सौंपा गया है। उन्हें 1998 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नामित किया था और 2011 से वह वरिष्ठ जज हैं। हेलरस्टीन सबसे अनुभवी जजों में से एक हैं। उन्होंने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामलों की सुनवाई की है, जिनमें 11 सितंबर के हमलों से जुड़ी मुकदमेबाजी भी शामिल है। हाल ही में उन्होंने वेनेज़ुएला के पूर्व खुफिया प्रमुख ह्यूगो कार्वाजल के मामले में सुनवाई की, जिन्होंने उनके सामने नशीली दवाओं और आतंकवाद से जुड़े आरोपों को स्वीकार किया। 

हेलरस्टीन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामलों में भी ध्यान खींचा है, जैसे कि ट्रंप का अपना हश-मनी मुकदमा संघीय कोर्ट में स्थानांतरित करने का प्रयास अस्वीकार करना। इस साल उन्होंने चेतावनी दी कि वेनेज़ुएला के नागरिकों को विदेशी जेलों में भेजना सही नहीं है और ट्रंप प्रशासन की ओर से एलियन एनेमीज एक्ट का इस्तेमाल करने की आलोचना की।

मादुरो पर क्या आरोप लगाए गए हैं?
मादुरो पर चार मुख्य आरोप हैं- नशीली दवाओं और आतंकवाद की साजिश, कोकीन की तस्करी की साजिश, मशीन गन व विनाशकारी हथियार रखने का आरोप और मशीन गन और विनाशकारी हथियार रखने की साजिश। मादुरो पर पहले भी 2020 में कुछ आरोप लगाए गए थे। अब एक नया अभियोग सामने शुरू किया गया है जिसमें और अधिक विवरण जोड़ा गया है और नए लोग आरोपी बनाए गए हैं। इसमें मादुरो की पत्नी भी शामिल हैं। 

अभियोजकों का आरोप है कि मादुरो और उनके वरिष्ठ अधिकारी 25 वर्षों से अधिक समय तक अपने पद का दुरुपयोग करते रहे और सरकारी संस्थानों को भ्रष्ट करते हुए भारी मात्रा में कोकीन अमेरिका भेजने में मदद की। आरोप है कि उन्होंने बड़े आपराधिक समूहों को सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहायता दी, जिनमें सिनालोआ कार्टेल और ट्रेन दे अरागुआ गिरोह शामिल हैं और इसके बदले में रिश्वत और मुनाफे का हिस्सा लिया।

संबंधित वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed