{"_id":"610a7b998ebc3e88e6201838","slug":"corona-infection-increasing-again-in-france-wearing-mask-mandatory-in-corsica","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्रांस में चौथी लहर: फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, कोर्सिका में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
फ्रांस में चौथी लहर: फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, कोर्सिका में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 04 Aug 2021 05:05 PM IST
सार
फ्रांस में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। देश में चौथी लहर शुरू हो गई है। तीन शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। मास्क को फिर से अनिवार्य किया जाने लगा है।
विज्ञापन
फ्रांस में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करती महिला स्वास्थ्य कर्मी।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
फ्रांस में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई है। इसे देखते हुए मंगलवार को फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोर्सिका के भूमध्यसागरीय द्वीप पर आपात योजना लागू कर दी। सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए तैयार की गई योजना को भी फिर से प्रभावी किया है। संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए ज्यादातर तटीय क्षेत्रों में मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
Trending Videos
अब तक तीन शहरों में आंशिक लॉकडाउन
कोर्सिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों के इलाज़ के लिए वे बेड उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही बस्तियों के दो शहरों से मेडिकल स्टाफ को भी अन्य अस्पतालों में भेज रहे हैं। यह खबर तब सामने आई है जब फ्रांस का गुआडेलूप ऐसा तीसरा शहर बन गया है जहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। 190 किलोमीटर क्षेत्र में फैले फ्रांस के कैरेबियन द्वीप मार्टिनिक में शुक्रवार से लॉकडाउन लगया गया है, जबकि, एक और द्वीप रियूनियन में भी इसी सप्ताह से आंशिक लॉकडाउन प्रभावी हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना के इस्तेमाल की इजाजत, ओवर टाइम पैकेज
मंगलवार को प्रधानमंत्री जीन कोस्टेक्स ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बनाई गई अंतर मंत्रालयीन समिति की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में बेड मुहैया कराने के लिए सेना के उपयोग की अनुमति दी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी ओवरटाइम पैकेज की घोषणा की, जो स्वास्थ्य कर्मियों को काम के दबाव में नहीं मिलने वाली छुट्टियों के एवेज में मिलेगा।
कोर्सिका में छुट्टियां मनाने पहुंचे लोग समस्या बने
कोर्सिका में पिछले महीने जुलाई छुट्टियां मनाने गए लोगों की संख्या में भारी वृद्धि गंभीर समस्या बन गई है। पिछले ही सप्ताह 1 लाख 30 हजार लोग वहां गए थे। हालांकि, कोर्सिका में जुलाई के बीच में मास्क पहनना पहले से ही अनिवार्य कर दिया गया था। वहीं अधिकारिक तौर पर प्रतिबंध हटाए जाने के दो महीने के भीतर ही कई रिसॉर्ट में मास्क अनिवार्य कर दिया गया था। उत्तरी पश्चिमी फ्रांस ब्रिटनी के फिनिस्तेयर क्षेत्र में भी सोमवार से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। यहां लोगों को घर से बाहर निकालने पर अपने नाक और मुंह को ढंकने का आदेश जारी किया गया है। पायर्नीज, स्पेन की सीमा और लेक एनिसी में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है।
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह संक्रमितों की संख्या 978 से बढ़कर 1331 दर्ज की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 57 संक्रमितों की मौत हो गई।