{"_id":"5ea31e554f06d8246d02e9f9","slug":"donald-trump-said-reports-on-north-korea-kim-jong-un-illness-are-fake-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रंप ने किम जोंग के बीमार होने की खबरों को ‘फर्जी’ बताया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ट्रंप ने किम जोंग के बीमार होने की खबरों को ‘फर्जी’ बताया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Fri, 24 Apr 2020 10:44 PM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुए सीएनएन की आलोचना भी की है।
Trending Videos
हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि क्या उन्हें इस बारे में सीधे उत्तर कोरिया से कोई जानकारी मिली है। ट्रंप ने कहा कि मुझे पता चला है कि उन्होंने (सीएनएन) पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने गलत रिपोर्टिंग पर सीएनएन की आलोचना भी की जिसके साथ पहले ही ट्रंप के खराब रिश्ते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएनएन ने यह एक फर्जी खबर चलाई है। हालांकि ट्रंप ने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि किम के स्वस्थ होने की उन्हें कोई जानकारी है। वहीं, सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि किम की हालत गंभीर है और अमेरिका किम को लेकर खुफिया निगरानी रख रहा है। जबकि उत्तर कोरिया के पारंपरिक शत्रु दक्षिण कोरिया ने फिलहाल किम की खराब सेहत की पुष्टि नहीं की है।
कोरोना के दूसरे चरण को भी कहा था फर्जी
इससे पहले ट्रंप ने कोरोना वायरस का खतरनाक दूसरा चरण आने की आशंका वाली वाशिंगटन पोस्ट की खबरों को भी फर्जी बताया था। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब महामारी वापस लौटकर नहीं आएगी। जबकि अमेरिका के कोरोना विशेषज्ञ और सीडीसी के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने कहा था कि अमेरिका में कोरोना के संक्रमण का सेकेंड वेव आ सकता है और यह पहले दौर से भी ज्यादा खतरनाक होगा।