US Tariffs: राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अभी भारत के साथ बातचीत जारी; BRICS का जिक्र कर बोले- डॉलर पर हमला नामंजूर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। इस फैसले के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख होने की आशंका है। अब टैरिफ नीतियों में सख्ती को लेकर कुछ सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा?
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी मित्र हैं, लेकिन अमेरिका को भारत के साथ व्यापार के मोर्चे पर बहुत कुछ नहीं मिलता। ट्रंप ने पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा, वे हमारे साथ व्यापार के लिहाज से अधिक कुछ नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन अधिक टैरिफ होने के कारण हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। दुनिया में उनके टैरिफ सबसे अधिक हैं। अब वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है। हम अभी बातचीत कर रहे हैं।
#WATCH | On announcing 25% tariff, plus a penalty on India, US President Donald Trump says, "...Prime Minister Modi is a friend of mine, but they don't do very much business in terms of business with us. They sell a lot to us, but we don't buy from them...Because the tariff is so… pic.twitter.com/Z6hEKnnOQS
विज्ञापन— ANI (@ANI) July 30, 2025विज्ञापन
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक वीडियो में ट्रंप ने ब्रिक्स का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ब्रिक्स मूलतः अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत उसका सदस्य है। उन्होंने अमेरिकी डॉलर पर हमले का जिक्र कर कहा, 'हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ नीतियों को लेकर कहा, आंशिक रूप से ब्रिक्स और आंशिक रूप से व्यापार के कारण हमने फैसला लिया है। हमारा घाटा बहुत ज़्यादा था।
ट्रंप ने कहा, देखते हैं क्या होता है। इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि हम कोई समझौता करते हैं या उनसे कोई खास टैरिफ वसूलते हैं। आपको इस हफ्ते के अंत में पता चल जाएगा। भारतीय संदर्भ में समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अन्य सवाल किया। इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या होता है। भारत दुनिया में सबसे अधिक या लगभग सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाला देश था... देखते हैं। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं।'
#WATCH | On a question by ANI regarding whether he is open to negotiating with India on the tariffs, US President Donald Trump says, "We are talking to them now. We will see what happens. India was the highest or just about the highest-tariff nation in the world...We will see. We… pic.twitter.com/a72Rt3qm8P
— ANI (@ANI) July 30, 2025