{"_id":"68ddee04c9d79676b50990d3","slug":"elon-musk-becomes-first-person-to-hit-usd-500-billion-net-worth-forbes-list-2025-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: 500 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने वाले पहले शख्स बने मस्क, एक ही दिन में छह अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Elon Musk: 500 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने वाले पहले शख्स बने मस्क, एक ही दिन में छह अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन।
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 02 Oct 2025 08:44 AM IST
सार
Elon Musk: दिग्गज उद्यमी एलन मस्क 500 अरब डॉलर की संपत्ति तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। टेस्ला के शेयरों में तेजी और उनकी टेक कंपनियों एक्सएआई और स्पेसएक्स के मूल्यांकन में इजाफे ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
एलन मस्क
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क बुधवार को दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई। यह उपलब्धि उन्हें टेस्ला के शेयरों में तेजी और उनकी दूसरी टेक कंपनियों के तेजी से बढ़ते मूल्यांकन की वजह से मिली। फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची के अनुसार, बुधवार शाम सवा चार बजे (पश्चिमी समयानुसार) तक मस्क की संपत्ति 500.1 अरब डॉलर थी।
मस्क की संपत्ति का बड़ा हिस्सा टेस्ला से जुड़ा है। 15 सितंबर तक मस्क के पास टेस्ला में 12.4 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी। टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 14 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं और बुधवार को इसमें 3.3 फीसदी की और तेजी आई, जिससे मस्क की संपत्ति में एक दिन में छह अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ। साल की शुरुआत में टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब उनमें फिर से मजबूती आई है। निवेशकों का भरोसा तब और बढ़ा, जब मस्क ने फिर से अपने कारोबार की ओर ध्यान देना शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: 'पीओके मांगे आजादी' की गूंज, गांव-गांव फैला आंदोलन; पाकिस्तानी सेना व सरकार के लिए चुनौती गहराई
'कंपनी में पूरी तरह फिर सक्रिय हो चुके मस्क'
टेस्ला के निदेशक मंडल की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोल्म ने पिछले महीने कहा था कि मस्क अब कंपनी में फिर से पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। इससे पहले वह कुछ महीनों तक व्हाइट हाउस से जुड़े कामों में व्यस्त थे। इसके कुछ ही दिन बाद मस्क ने करीब एक अरब डॉलर के टेस्ला शेयर खरीदने की जानकारी दी, जो टेस्ला के भविष्य को लेकर उनके मजबूत भरोसे को दिखाता है। कंपनी अब पारंपरिक कार निर्माता से आगे बढ़कर एआई और रोबोटिक्स की दुनिया में बड़ी ताकत बनने की दिशा में काम कर रही है।
'कारों की बिक्री में गिरावट से टेस्ला के शेयरों को हुआ नुकसान'
हालांकि, कारों की घटती बिक्री और लगातार मुनाफे पर दबाव की वजह से टेस्ला के शेयरों को नुकसान हुआ है। इसी कारण 'मैग्निफिसेंट सेवन' कहे जाने वाले बड़ी टेक कंपनियों के समूह में इसके शेयर सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में शटडाउन का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसा असर? अंतरराष्ट्रीय व्यापार होगा प्रभावित
'मस्क ने बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी की जताई थी इच्छा'
टेस्ला के निदेशक मंडल ने पिछले महीने एलन मस्क के लिए एक ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) की मुआवजा योजना प्रस्तावित किया था। इस योजना में मस्क के लिए कुछ बड़े वित्तीय और ऑपरेशनल लक्ष्य तय किए गए। साथ ही उनकी उस मांग को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें उन्होंने कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा जताई थी।
एक्सएआई और स्पेसएक्स के वैल्यूएशन में हुआ भारी इजाफा
मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मूल्यांकन (वैल्यूएशन) में भी इस साल भारी इजाफा हुआ है। पिचबुक के आंकड़ों के अनुसार, एक्स की वैल्यू जुलाई में करीब 75 अरब डॉलर आंकी गई थी। सितंबर में सीएनबीसी ने रिपोर्ट में बताया था कि यह कंपनी एक फंडिंग के जरिए 200 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है। लेकिन मस्क ने उस समय कहा था कि कंपनी कोई पूंजी नहीं जुटा रही है।
लैरी एलिसन दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
ब्लूमबर्ग न्यूज ने जुलाई में बताया था कि स्पेसएक्स निवेश जुटाने और कुछ आंतरिक शेयर बेचने की योजना पर काम कर रही है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 400 अरब डॉलर तक हो सकता है। फोर्ब्स की सूची में मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन हैं, जो ओरेकल कंपनी के संस्थापक हैं। बुधवार तक उनकी कुल संपत्ति करीब 350.7 अरब डॉलर थी।
मस्क की संपत्ति का बड़ा हिस्सा टेस्ला से जुड़ा है। 15 सितंबर तक मस्क के पास टेस्ला में 12.4 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी। टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 14 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं और बुधवार को इसमें 3.3 फीसदी की और तेजी आई, जिससे मस्क की संपत्ति में एक दिन में छह अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ। साल की शुरुआत में टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब उनमें फिर से मजबूती आई है। निवेशकों का भरोसा तब और बढ़ा, जब मस्क ने फिर से अपने कारोबार की ओर ध्यान देना शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'पीओके मांगे आजादी' की गूंज, गांव-गांव फैला आंदोलन; पाकिस्तानी सेना व सरकार के लिए चुनौती गहराई
'कंपनी में पूरी तरह फिर सक्रिय हो चुके मस्क'
टेस्ला के निदेशक मंडल की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोल्म ने पिछले महीने कहा था कि मस्क अब कंपनी में फिर से पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। इससे पहले वह कुछ महीनों तक व्हाइट हाउस से जुड़े कामों में व्यस्त थे। इसके कुछ ही दिन बाद मस्क ने करीब एक अरब डॉलर के टेस्ला शेयर खरीदने की जानकारी दी, जो टेस्ला के भविष्य को लेकर उनके मजबूत भरोसे को दिखाता है। कंपनी अब पारंपरिक कार निर्माता से आगे बढ़कर एआई और रोबोटिक्स की दुनिया में बड़ी ताकत बनने की दिशा में काम कर रही है।
'कारों की बिक्री में गिरावट से टेस्ला के शेयरों को हुआ नुकसान'
हालांकि, कारों की घटती बिक्री और लगातार मुनाफे पर दबाव की वजह से टेस्ला के शेयरों को नुकसान हुआ है। इसी कारण 'मैग्निफिसेंट सेवन' कहे जाने वाले बड़ी टेक कंपनियों के समूह में इसके शेयर सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में शटडाउन का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसा असर? अंतरराष्ट्रीय व्यापार होगा प्रभावित
'मस्क ने बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी की जताई थी इच्छा'
टेस्ला के निदेशक मंडल ने पिछले महीने एलन मस्क के लिए एक ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) की मुआवजा योजना प्रस्तावित किया था। इस योजना में मस्क के लिए कुछ बड़े वित्तीय और ऑपरेशनल लक्ष्य तय किए गए। साथ ही उनकी उस मांग को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें उन्होंने कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा जताई थी।
एक्सएआई और स्पेसएक्स के वैल्यूएशन में हुआ भारी इजाफा
मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मूल्यांकन (वैल्यूएशन) में भी इस साल भारी इजाफा हुआ है। पिचबुक के आंकड़ों के अनुसार, एक्स की वैल्यू जुलाई में करीब 75 अरब डॉलर आंकी गई थी। सितंबर में सीएनबीसी ने रिपोर्ट में बताया था कि यह कंपनी एक फंडिंग के जरिए 200 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रही है। लेकिन मस्क ने उस समय कहा था कि कंपनी कोई पूंजी नहीं जुटा रही है।
लैरी एलिसन दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
ब्लूमबर्ग न्यूज ने जुलाई में बताया था कि स्पेसएक्स निवेश जुटाने और कुछ आंतरिक शेयर बेचने की योजना पर काम कर रही है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 400 अरब डॉलर तक हो सकता है। फोर्ब्स की सूची में मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन हैं, जो ओरेकल कंपनी के संस्थापक हैं। बुधवार तक उनकी कुल संपत्ति करीब 350.7 अरब डॉलर थी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन